सीकर सुसाइड: माता-पिता और एक्स हसबैंड ने शव लेने से किया इनकार, अब पुलिस दूसरे पति का कर रही इंतजार

Sikar News: सीकर के पालवास रोड पर स्थित अनिरुद्ध रेजीडेंसी में मां और चार बच्चों की आत्महत्या के मामले ने सनसनी फैला दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sikar Suicide: सीकर सामूहिक आत्महत्या मामले ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है. मां और चार बच्चों की मौत के केस में वजह पारिवारिक विवाद को बताया जा रहा है. मृतक महिला किरण ने नेमीचंद बाजिया से लव मैरिज की थी, लेकिन रिश्ता टूट गया और तलाक ले लिया. भरण-पोषण का मामला कोर्ट में चल रहा था. तलाक होने के बाद महिला ने दूसरी शादी झुंझुनू निवासी शैलेश से की थी. इस रिश्ते में भी दरार आ गई. महिला की मौत के बाद उसके पीहर पक्ष ने शव लेने से इनकार कर दिया. उसके बाद पुलिस ने पूर्व पति नेमीचंद से भी संपर्क किया. जब उसने मना किया तो दूसरे पति शैलेश को सूचना दी, जिसने रविवार (13 अक्टूबर) को आने की बात कही है. परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

फ्लैट में मिली जहर की पुड़िया और शराब की बोतल

घटना सीकर के पालवास रोड स्थित अनिरुद्ध रेजीडेंसी में हुई. फ्लैट से दुर्गंध आने पर आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस की सूचना दी थी. सीकर सीओ ग्रामीण सुरेश कुमार शर्मा का कहना है कि पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरू की गई है. 10 दिन से पड़े शवों की दुर्गंध के चलते पुलिस को भी इत्र और अगरबत्ती का उपयोग कर अंदर घुसना पड़ा. मृतक महिला के फ्लैट में जहर की पुड़िया के अलावा शराब और बियर की बोतल भी रखी हुई थी.

आत्महत्या का कारण पता कर रही पुलिस

किरण पिछले डेढ़ साल से पारिवारिक विवाद और आर्थिक तंगी से गुजर रही थी. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि किरण और उनके पति के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी. माना जा रहा है कि इस पारिवारिक विवाद के कारण ही किरण ने इतना बड़ा और दुखद कदम उठाया. हालांकि पुलिस अभी भी आत्महत्या के स्पष्ट कारण का पता लगाने की कोशिश में है.  

यह भी पढ़ेंः कोटा में छात्रा का होटल के कमरे में फंदे पर लटकता म‍िला शव, पर‍िजनों ने हत्‍या की जताई आशंका

Advertisement