Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले में शुक्रवार सुबह कंचे खेलते वक्त दो बच्चों के बीच झगड़ा हो गया. कुछ ही देर में यह इतना बढ़ गया कि 14 साल के बच्चे ने अपने से 4 साल छोटे दोस्त के पेट में चाकू घोंप दिया. इस हमले के कारण 10 साल के बच्चे की आंतें बाहर आ गईं, जिसके बाद उसे खून से लथपथ हालत में तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गुजरात में होगा इलाज
बरलूट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने जब बच्चे की हालत देखी तो वो भी हैरान हो गए. उन्होंने तुरंत बच्चे को अटेंड किया और फर्स्ट ऐड देकर उसकी ब्लिडिंग को रोक दिया. लेकिन समस्या जस की तस बनी रही. इसके बाद बच्चे को सिरोही जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जब परिजन अपने बच्चे को लेकर वहां पहुंचे तो डॉक्टर्स ने हाथ खड़े कर दिए और बच्चे के माता-पिता को गुजरात जाने की सलाह दी. इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए.
आउट होने पर हुआ था विवाद
परिजनों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दोनों नाबालिग बच्चे देलदर गांव में हनुमान मंदिर के पास कंचे खेल रहे थे. इसी दौरान आउट होने की बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसी झगड़े में 14 वर्षीय नाबालिग ने 10 साल के बच्चे के पेट पर चाकू मार दिया, जिसमें मासूम बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल बच्चा चौथी क्लास में पढ़ता है और आरोपी नाबालिग 9वीं का छात्र है. फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस का कहना है कि अगर परिजन शिकायत करते हैं तो इस मामले में कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- कौन बनेगा खींवसर का 'सुपर चौधरी'? बेनीवाल-मदेरणा की लड़ाई बदल सकती है उपचुनाव के समीकरण!