हाईवे पर रफ्तार से दौड़ते ट्रक में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम के भी छूटे पसीने; 4 घंटे तक रही दहशत

आग लगने के बाद ट्रक को ड्राइवर ने सर्विस रोड पर उतारा. पुलिस और फिर फायर ब्रिगेड को भी घटना की सूचना दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sirohi News: सिरोही के आबू रोड स्थित रीको थाने के पास हाईवे पर एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. देर रात करीब 11.30 बजे आग लगने के चलते आसपास अफरा-तफरी मच गई. ट्रक में बैटरियां भरी हुई थीं और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है. आग की जोरदार लपटें उठते देख आसपास के लोग आग पर काबू पाने में जुट गए. ट्रक करीब आधे घंटे तक ट्रक जलता रहा. फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और पानी खत्म हो जाने के बाद फिर दुबारा फायर ब्रिगेड आई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक, ट्रक में बैटरी का स्क्रैप भरा हुआ था. 

गुजरात से रवाना हुआ था ट्रक

ट्रक बैटरी वाहनों का स्क्रैप भरकर गुजरात से रवाना हुआ था, जो राजस्थान की ओर बढ़ रहा था. जैसे ही आग की खबर ड्राइवर को लगी, उसने ट्रक को रोका. हाईवे पर रफ्तार से भाग रहे ट्रक को सर्विस रोड पर उतारा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने पर रीको थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची. इसके बाद नगर पालिका और गेल इंडिया की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. 

आग लगते ही ड्राइवर भी कूद गया

रीको थाने के एएसआई भवानी सिंह ने बताया कि जब ट्रक में आग लगी तो ट्रक से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई. हालांकि, इस दौरान फायर ब्रिगेड के लिए भी मुश्किल कम नहीं थी. एक राउंड में पानी की जबरदस्त बौछार के बाद भी आग नहीं बुझी. पानी खत्म होने पर फायर ब्रिगेड की टीम दोबारा पानी लेने गई तो आग की लपटें भी भीषण होती चली गई. करीब 4 घंटे तक फायर ब्रिगेड की टीम की मशक्कत चलती रही और फिर किसी तरह आग पर काबू पाया गया.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि, मावठ से बढ़ा ठंड का कहर; 3 दिन में 5 डिग्री गिरेगा तापमान!

Advertisement