Rajasthan: पिता ने काम में हाथ बटाने को कहा तो बेटे ने उतारा मौत के घाट 

पिता ने 22 साल के बेटे को काम में हाथ बंटाने के लिए कहा तो गुस्से में आकर कलयुगी बेटे ने पिता की पीठ पर धारदार चाकू से हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पिता के हत्या का आरोपी

Rajasthan Crime News: राजस्थान में पिता-पुत्र के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया, जब एक कलयुगी बेटे ने मामूली सी बात पर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. यह मामला सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के भक्योरजी गांव का है. जहां पिता की डांट से नाराज बेटे ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि रविवार सुबह 50 वर्षीय बदाराम गरासिया अपने परिवार के साथ खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे. इस दौरान उनका 22 वर्षीय बेटा पदमाराम घर पर ही था. बदाराम ने बेटे को काम में हाथ बंटाने के लिए कहा, लेकिन इस पर पदमाराम नाराज हो गया और गुस्से में आकर पीठ पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद बदाराम लहूलुहान होकर गिर पड़ा. परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को वापस घर लाया गया और पुलिस को सूचना दी गई.  

24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार  

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही सिरोही से मोबाइल इन्वेस्टिगेशन टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटना से जुड़े जरूरी साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. सोमवार सुबह भक्योरजी के जंगल से पदमाराम को हिरासत में ले लिया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-  4 साल से फरार नशीली दवाओं का तस्कर गिरफ्तार, नाम बदलकर पुलिस को देता था चकमा
 

Advertisement
Topics mentioned in this article