Rajasthan: 70 साल की दादी को पीठ पर लादकर 1 किलोमीटर चला पोता, तस्वीर देख हर कोई कर रहा सलाम

Rajasthan News: सिरोही से पोते और दादी की वायरल तस्वीर इलाके की सुख-सुविधाओं की सच्चाई बयां कर रही है. जहां हर कोई इस पोते के जज्बे को सलाम कर रहा है तो वही प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान उठा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sikar Viral pic

Sikar Viral pic: राजस्थान के सिरोही से एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है जिसने दिल पिघला दिया है. यह तस्वीर आबू रोड जिले के निचलागढ़ की है, जो एक आदिवासी बहुल इलाका है. इस इलाके में कोई भी सुविधा पाने के लिए मीलों पैदल सफर तय करना पड़ता है. पोते और दादी की हालिया वायरल तस्वीर इलाके की सुख-सुविधाओं की सच्चाई बयां कर रही है. फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जहां हर कोई इस पोते के जज्बे को सलाम कर रहा है तो वही प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान उठा रहा है.

पोते ने दादी को पीठ पर लादकर पहुंचाया अस्पताल

आदिवासी बहुल भाखर क्षेत्र के निचलागढ़ गांव की इस दिल छू लेने वाली तस्वीर में  पोते कालाराम ने अपनी 70 साल की बीमार दादी सोमी बाई को पीठ पर लादकर लगभग एक किलोमीटर का कच्चा और दुर्गम रास्ता तय किया, ताकि वह उन्हें मुख्य सड़क तक पहुंचाकर पास के उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करा सके. यह घटना सोलंकीफली गांव की है, जहां पिछले 42 सालों से कोई नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुला है. इसके अलावा, गांव से शहर तक जाने के लिए कोई सुगम रास्ता भी नहीं है, जिससे ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधाओं के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह तस्वीर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी और एक पोते के अपनी दादी के प्रति प्यार को दर्शाती है.

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजार कर रहे हैं ग्रामीण

राजस्थान के आबूरोड का यह इलाका टीएसपी (Tribal Sub-Plan) क्षेत्र में आता है. इस ब्लॉक की 32 ग्राम पंचायतों में से 30 पंचायतों के ग्रामीण आज भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजार कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले चार दशकों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) खोलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.

वर्तमान में यहां केवल 1983 में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही मौजूद हैं. ग्रामीणों को इलाज के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि सरकार और जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए और क्षेत्र में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने चाहिए ताकि ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें; Rajasthan: चप्पल से पीटा,फांसी लगाई, इस एलिवेटेड रोड पर गोविंद सिंह डोटासरा के पुतले को लटकाया

Topics mentioned in this article