Rajasthan: 'एक बच्चा सोता तो दूसरा रोता' जुड़वा बेटों की देखभाल करने से परेशान मां ने की दोनों की हत्या; फिर खुद खाया जहर

Rajasthan News: जुड़वा होने के कारण दोनों को संभालने में उसे काफी परेशानी का सामना करना पडता था. एक बच्चा सोता था तो दूसरा रोता था. शायद इसी वजह से उसने परेशान होकर दोनों को जहर देकर मार डाला और खुद ने भी जहर खा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मां ने जुड़वा बेटों की हत्याकर खुद खाया जहर

Rajasthan News: राजस्थान से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने अपने दो जुड़वा बेटे की देखभाल करने से परेशान होकर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद महिला ने खुद जहर खा लिया. बाद में अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग के दौरान महिला की भी मौत हो गई. मृतक महिला की मां के मुताबिक, उसे दो जुड़वा बेटे होने के कारण दोनों संभालने में काफी दिक्कत होती थी और इसी को लेकर अक्सर वह परेशान रहती थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. 

15 दिन पूर्व रेखा आई थी रेखा

यह घटना राजस्थान के सिरोही जिले के डिग्गीनाडी की है. पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा ने बताया कि डिग्गीनाडी की रहने वाली रेखा की पाली के सेवाडी गांव में योगेश छीपा (38) से करीब 5 साल पहले शादी हुई थी. वह करीब 15 दिन पूर्व डिग्गीनाडी स्थित अपने पीहर आई हुई थी. शादी के बाद रेखा को शिव और शक्ति नाम के दो जुडवां पुत्र हुए थे. जिनकी उम्र सवा साल बताई जा रही है. इस महिला ने बुधवार की दोपहर करीब दो ढाई बजे अपनी मां को सामान लाने के लिए बाजार भेजा.

बेटों को जहर देकर खुद भी खाया

पीछे से उसने अपने दाेनों मासूमों को जहर दे दिया और बाद में खुद ने भी जहर खा लिया. कुछ समय बाद जब उसकी मां घर पहुंची तो तीनों की हालत देख उसके हाथ पांव कांप गए. उसके चिल्लाने की आवाज सुन पडौसी भी वहां आ गए और तीनों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल लाते समय दोनों मासूमों की मौत हो गई, जबकि रेखा की हालत गंभीर होने पर उसे भगवान महावीर अस्पताल के लिए रेफर किया गया. उपचार के दौरान जिंदगी और मौत से संघर्ष करते हुए दम तोड़ दिया. 

बच्चों को संभालने से थी परेशान

पूछताछ के दौरान रेखा की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी रेखा अपने दोनों बच्चों को लेकर काफी परेशान रहती थी. जुड़वा होने के कारण दोनों को संभालने में उसे काफी परेशानी का सामना करना पडता था. एक बच्चा सोता था तो दूसरा रोता था. शायद इसी वजह से उसने परेशान होकर दोनों को जहर देकर मार डाला और खुद ने भी जहर खा लिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को कब्जे में लेकर उनके परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाए गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- लापरवाही की वजह से रेलवे परिसर में चली गई मासूम की जान, आवारा सांड ने पैरों से कुचला