Tractor trolley Video viral in sirohi: राजस्थान के कई हिस्सों से बाढ़ और तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिले के सरुपगंज थाना क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सिरोही में पानी के बहाव में ट्रैक्टर- ट्रॉली बह गया. गनीमत यह रही कि ड्राइवर बच गया. पानी में फंसे ट्रैक्टर को बाहर निकालने की कोशिशों के दौरान ही यह घटना हुई. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग रस्सी बांधकर ट्रैक्टर को खींच रहे हैं. लेकिन पानी का बहाव तेज होने के चलते लोगों को परेशानी हुई और ट्रैक्टर बहाव के साथ बह गया.
संतुलन बिगड़ने के बाद पलट गई ट्रॉली
मामला सरुपगंज थाना क्षेत्र का है. जहां पंच देवल रपट पर हादसे में चालक बाल- बाल बचा. ट्रैक्टर- ट्रॉली पानी में बहकर नीचे पलट गई. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रपट पर काई जमने के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली नीचे पलट गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया.
लोगों बोले- प्रशासन साइन बोर्ड लगाए
बारिश के चलते रपटों पर लगातार हादसों का खतरा बढ़ रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रपटों की समय-समय पर सफाई और चेतावनी के साथ साइन बोर्ड लगाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
इनपुट- साकेत गोयल
यह भी पढ़ेंः खतरे के निशान पर बह रही है चंबल नदी, पार्वती बांध के भी 4 गेट खुले; कई गांवों का संपर्क टूटा