सिरोही में निर्माणाधीन दीवार ढही,10 लोग मलबे में दबे, 3 की मौत

सिरोही जिले में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से उसमें काम कर रहे 10 लोग मलबे में दब गए. अब तक तीन लोगों के मारे जाने की खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ढही निर्माणाधीन मकान की दीवार

Sirohi under Construction building Collapse: राजस्थान के सिरोही जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. भारजा गांव में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में करीब 10 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से तीन लोगों की मौत की खबर है. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

तीन की मौत

हादसे की सूचना मिलते ही रोहिडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के समय निर्माण कार्य चल रहा था.अचानक निर्माण ढहने से 10 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से करीब 6 मजदूरों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है. गंभीर रूप से घायलों को आबू रोड अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

Advertisement

 एक निजी मकान का निर्माण कार्य चल रहा था

सूचना मिलते ही रोहिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. थाना प्रभारी (SHO) माया पंडित खुद मौके पर मौजूद हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रही हैं. घटना की जानकारी देते हुए एसएचओ माया पंडित ने बताया कि भारजा में एक निजी मकान का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी उसकी दीवार गिर गई। हादसे में दीवार के आसपास काम कर रहे करीब 6 लोग दीवार में दब गए, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.अब तक 3 मजदूरों को मलबे से निकालकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है.मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jodhpur News: मरने के बाद भी नहीं हारा इंसानियत का जज्बा! सेवाराम ने जाते-जाते दो लोगों को दे गए नई जिंदगी का वरदान

Advertisement

यह भी पढ़ें: 
Report By - Saket Goel

Topics mentioned in this article