Kota News: मानसून सीजन थमने के बावजूद राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में पिछले दो महीने से सांपों की रिहायशी इलाकों में दस्तक से दहशत का माहौल है. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग हर रोज जहरीले कोबरा के रेस्क्यू की खबरें सामने आ रही हैं. सांपों के इस बढ़ते दखल ने स्थानीय लोगों, खासकर एक पीड़ित परिवार, को सदमे में डाल दिया है.
एक ही घर पर दूसरी बार टूटा कोबरा का सितम
मंडानिया गांव के रहने वाले मुकेश नागर का परिवार कोबरा सांप के आतंक का सबसे बड़ा शिकार बना है. ठीक 6 साल पहले, इसी घर में मुकेश की मां पार्वती बाई को भी कोबरा सांप ने काटा था. उस समय उसकी मां अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुकी थीं.
पिता को लगा गहरा सदमा
वही जब इस बार करवा चौथ के दिन मुकेश घर में लहसुन की बोरियां निकालते हुए कोबरा सांप ने काटा तो पिता को इतना गहरा सदमा लगा कि बेटे को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उन्हें भी सदमे की हालत में अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा. गनीमत रही कि मुकेश की जान बच गई. वही पिता का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कोबरा बेहद जहरीला
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा बताते हैं कि कोटा और आसपास के इलाके में हर साल बड़ी संख्या में कोबरा सांप पकड़े जाते हैं. यह सांप काफी जहरीला होता है और इसके काटने से मौत भी हो सकती है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सांप के काटने पर तत्काल अस्पताल जाकर इलाज करवाएं और झाड़ फूंक के चक्कर में बिल्कुल न पड़ें.
यह भी पढ़ें; Rajasthan Cold: राजस्थान में सर्दी ने दिखाई तेजी,तापमान लुढ़का, इन शहरों में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड
यह भी पढ़ें; ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सक्रिय, जसूसों को कर रहा वेल ट्रेंड; इंटेलिजेंस ने किए कई खुलासे