Rajasthan: SMS हॉस्पिटल के डॉ. मनीष अग्रवाल सस्पेंड, बिल पास करने की एवज में एसीबी ने पकड़ा था रंगे हाथ

Jaipur News: डॉ. मनीष को बिल पास करने के एवज में रिश्वत की डिमांड करते हुए ट्रैप किया गया था. एसीबी के सर्च ऑपरेशन में अवैध संपत्ति के मामले का भी खुलासा हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

SMS Hospital Dr. Manish Agarwal suspended: भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में मुखिया (HOD) डॉ. मनीष अग्रवाल सस्पेंड हो गए हैं. राजस्थान के सबसे बड़े मेडिकल इंस्टीट्यूशन में हाल ही में एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया था. एसीबी ने 9 अक्टूबर को डॉ. मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि उन्होंने ब्रेन सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले खास कॉइल की खरीद के बिल पास करने के एवज में रिश्वत की डिमांड की. उन्हें 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया था. ACB को शक है कि यह भ्रष्टाचार एक विशाल नेटवर्क का हिस्सा है, जिसमें और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं. अब इस मामले में एसीबी की टीम गहन पूछताछ कर रही है.

खाली प्लॉट में फेंक दी थी रकम

रंगे हाथों पकड़े जाने से बचने के लिए डॉ. अग्रवाल के एक कर्मचारी ने रिश्वत की रकम को तुरंत एक खाली प्लॉट में फेंक दिया था. लेकिन ACB टीम सतर्क थी. उन्होंने तुरंत पैसों को बरामद कर लिया क्योंकि पेंशनर बने कॉन्स्टेबल ने पूरी घटना पर नज़र रखी हुई थी.

अवैध संपत्ति का भी हुआ खुलासा

छापेमारी के बाद एसीबी के सर्च ऑपरेशन में अवैध संपत्ति की भी बात सामने आई. उनके ठिकानों पर तलाशी अभियान के दौरान 4 लाख 85 हजार रुपये नकद और 5 प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी बरामद हुए. अधिकारियों के मुताबिक, जयपुर में एक फ्लैट, तीन मकान और एक कृषि भूमि के दस्तावेज मिले हैं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है.

यह भी पढ़ेंः ये बम है या मिठाई? राजस्थान के इस शहर में धड़ल्ले से बिक रही चकरी-अनार वाली मिठाई, जानें कितनी है कीमत

Advertisement