Rajasthan: एक दिन में राजस्थान के 4 जिलों में बम ब्लास्ट की धमकी, डॉग स्क्वॉड की मदद से सर्च जारी

Rajasthan Bomb Threat: बॉम्ब ब्लास्ट की धमकी मिलने के बाद कुछ परिसरों में सर्च अभियान पूरा हो गया है, जबकि कुछ जगहों अभी भी तलाशी ली जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धमकी मिलने के बाद बिल्डिंग को खाली कराकर तलाशी ली जा रही है.

Rajasthan News: एक ही दिन में राजस्थान के चार जिलों में बम ब्लास्ट की धमकी मिलने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. ईमेल में राजधानी जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम तो बारां, अलवर और प्रतापगढ़ जिले में कलेक्ट्रेट परिसर का जिक्र किया गया है. सुबह से ही डॉग स्क्वॉड की मदद से यहां सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. हालांकि अभी तक की तलाशी में कुछ भी बमनुमा सामान या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.

उदयपुर से बुलाया गया बॉम्ब स्क्वॉड

डीएम की ऑफिशियल मेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद प्रतापगढ़ जिले में एहतियातन जिला परिषद, एसपी कार्यालय, अदालत परिसर, कलेक्टर परिसर और सीएमएचओ कार्यालय को भी खाली करवा लिया गया है. कलेक्टर डॉ अंजलि राजोरिया और एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और आपदा प्रबंधन की टीम परिसर में मौजूद हैं और सर्च अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल उदयपुर से बम निरोधक दस्ते के आने का इंतजार किया जा रहा है.

बारां में दोपहर 1:30 बजे तक चला सर्च अभियान

वहीं बारां जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया, 'जिला कलेक्टर की ऑफिशियल मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया था. ईमेल में बारां मिनी सचिवालय को खाली कराने की धमकी दी गई थी. एहतियात के तौर पर मिनी सचिवालय को समय पर खाली करा लिया गया और पूरे परिसर की जांच की गई. डेढ़ बजे तक परिसर की सम्पूर्ण जांच कर ली गई है. हालांकि तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.'

दक्षिण राज्य की भाषा में लिखा है ईमेल

उधर, अलवर ADM बिना महावार ने बताया, 'ईमेल दक्षिण राज्य की भाषा में लिखा हुआ है. इसमें दोपहर 2 बजे तक का समय दिया गया था. ईमेल की जानकारी मिलने के बाद से प्रशासन अलर्ट हो गया और मिनी सचिवालय में मेटल डिटेक्टर से सर्च ऑपरेशन शुरू कराया गया. हालांकि ASP तेजपाल सिंह ने नेतृत्व में जांच पूरी होने के बाद कुछ भी नहीं मिला. एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मी मुख्य दरवाजे पर हर व्यक्ति की तलाशी लेने के बाद ही अंदर भेज रहे हैं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए', BJP नेता के कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के पायलट

ये VIDEO भी देखें