विज्ञापन

सोशल मीडिया महिला इन्फ्लुएंसर कर रही थी नशे का कारोबार, राजस्थान से गुजरात तक ड्रग्स की डील और सप्लाई

ड्रग्स सप्लाई के लिए भंवरी एक खेप के 10000 रुपये का डील करती थी. महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के काफी संख्या में फॉलोअर्स हैं.

सोशल मीडिया महिला इन्फ्लुएंसर कर रही थी नशे का कारोबार, राजस्थान से गुजरात तक ड्रग्स की डील और सप्लाई
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गिरफ्तार

Drugs Smuggling: हाल ही में एक सेना का जवान ड्रग्स तस्करी को लेकर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. सेना से भगोड़ा घोषित किया गया जवान अपनी प्रेमिका के साथ ड्रग्स तस्करी का काम कर रहा था. पैसों के लालच में अपराध के रास्ते पर चलने वाले इस जवान को उसकी प्रेमिका और एक दोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया. यह तीनों बाड़मेर जिले से ताल्लुक रखते हैं. वहीं अब बाड़मेर से ही एक और मामला सामने आया है. बाड़मेर की हने वाली महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार की गई है. 

यह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पैसों के लालच में आकर ही बाड़मेर से एमडी ड्रग लेकर रोडवेज बस के जरिए गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई कर रही थी. वहीं जालोर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

एक ट्रिप ड्रग्स सप्लाई के 10 हजार रुपये

जानकारी के अनुसार जालोर जिले के चितलवाना थाना पुलिस ने बाड़मेर पुलिस के इनपुट पर रोडवेज बस को रोक कर महिला भंवरी उर्फ भाविका की तलाशी ली तो उसके बैग से दो अलग-अलग पैकेट में 152 ग्राम एमडी बरामद हुई. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में भाविका ने बताया कि कुछ समय पहले वह चनणी नामक महिला के संपर्क में आई थी जिसने उसे  एक ट्रिप ड्रग सप्लाई के 10000 रुपये का लालच दिया. वह बाड़मेर से पिछले 1 साल से लगातार गुजरात नशे की खेप सप्लाई कर रही थी.

बाड़मेर पुलिस को जब इस महिला के ड्रग सप्लाई की खबर मिली तो गांधव के पास नाकाबंदी करवाई. लेकिन उससे पहले ही रोडवेज बस निकल चुकी थी. जिसके बाद बाड़मेर पुलिस ने चितलवाना थाना पुलिस को सूचना दी और चितलवाना थाना पुलिस ने रोडवेज बस को रुकवा का तलाशी लेकर भाविक का उर्फ भंवरी को गिरफ्तार किया है.

भंवरी का पति गुजरात में ठेकेदार

भंवरी बाड़मेर के महाबार गांव की रहने वाली हैं. भवरी का पति गुजरात में ठेकेदारी करता है इसलिए उसने गुजरात में ड्रग सप्लाई का रास्ता चुना ताकि किसी को तस्करी की भनक नहीं लगे. 

भंवरी के 87 हजार फॉलोअर्स

एनडीटीवी ने जब इस पूरे मामले की पड़ताल की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. भंवरी को जब पुलिस ने पकड़ा तो उसे इंस्टाग्राम पर 82 हजार फॉलोअर्स थे. लेकिन 24 घंटे में यह फॉलो और बढ़कर 87000 के पार पहुंच गए हैं और जिस तरीके से युवा ड्रग सप्लाई करने वाले लोगों को रोल मॉडल के रूप में फॉलो कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Kota: सावन के पहले सोमवार को पूजा की तैयारी में जुटी गर्भवती की करंट से मौत, बचाने गया पति भी झुलसा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close