'गौ रक्षक पहले मां-बाप को रोटी दो' ऐसा कहने पर इन्फ्लुएंसर की पिटाई, सड़क पर निकाला जुलूस

थाना प्रभारी राम मीणा ने बताया कि यह घटना 17 दिसंबर को तुंगा थाना क्षेत्र की है. बनवारी छेड़वाल अपनी फुटवियर की दुकान पर बैठा था, तभी गौरव शर्मा सहित करीब 25 लोग वहां पहुंचे और उस पर हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: समाज में गौ रक्षा के काम को सराहा जाता है. लेकिन जब गौ रक्षक ही अपने हाथ में कानून को उठा लें और आतंक मचाने लगे तो यह समाज के लिए गंभीर बात है. वहीं गौ रक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस प्रशासन भी नाकाम दिखते रहे हैं. राजधानी जयपुर में गौ रक्षकों ने एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की न केवल पिटाई की, बल्कि सड़क पर उसका जुलूस निकाल कर उसे अपशब्द कहा. बताया जा रहा है कि इन्फ्लुएंसर ने गौ रक्षकों को लेकर वीडियो बनाई थी, जो वायरल हुई. इसके बाद उसकी पिटाई की गई. 

इन्फ्लुएंसर ने की थी टिप्पणी

बताया जा रहा है कि रील वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इन्फ्लुएंसर की पिटाई की. दरअसल जयपुर के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनवारी छेड़वाल ने कुछ गौरक्षकों को लेकर टिप्पणी की थी. उसने कहा कि पहले अपने मां-बाप को रोटी दो, वे भूखे मरते हैं. मैं कई गौ रक्षकों को जानता हूं, उनके मां-बाप तक भूखे रहते हैं, जबकि वे गौ रक्षा के नाम पर सक्रिय हैं.

बाजार में निकाला जुलूस

जब रील वायरल हुई तो कुछ गौ रक्षकों को गुस्सा आ गया. जिसके बाद जब बनवारी छेड़वाल दुकान में बैठा था. तभी कुछ लोग उसे खींचकर बाहर निकाला और उसकी खूब पिटाई की. इसके बाद बाजार में गिरेबान पकड़कर जुलूस निकालते हुए घुमाया. जिस व्यक्ति ने बनवारी को पकड़कर बाजार में घुमाया, उसकी टी-शर्ट के पीछे गौ रक्षक लिखा हुआ था.

पुलिस ने कहा दोनों पक्षों में हो गया राजीनामा

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी राम मीणा ने बताया कि यह घटना 17 दिसंबर को तुंगा थाना क्षेत्र की है. बनवारी छेड़वाल अपनी फुटवियर की दुकान पर बैठा था, तभी गौरव शर्मा सहित करीब 25 लोग वहां पहुंचे और उस पर हमला कर दिया. हालांकि जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: बीजेपी के पूर्व मंत्री के बेटे ने यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव को पीटा, शराब के पैसे नहीं देने पर किया हमला