जोधपुर जेल में बंद सोनम वांगचुक रिहा करने की मांग, जयपुर में सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन 

प्रदर्शनकरियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में पिछले कुछ वर्षों से संविधान को एक तरफ रख, गैर कानूनी तरीकों से सही दिशा में उठाई जा रहे जन आवाजों को, जन मुद्दों को लगातार दबाने का प्रयास किया जा रहा है और सरकार जनता को गुमराह कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jaipur News: लद्दाख में गिरफ्तारि के बाद जोधपुर जेल में शिफ्ट किए गए सोनम वांगचुक के समर्थन में राजधानी जयपुर में प्रदर्शन किया गया. सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए प्रदर्शनकारियों ने उन्हें  सामाजिक कार्यकर्ता, देशभक्त और पर्यावरणविद के रूप में भारत सरकार से ससम्मान छोड़ने की मांग की. वांगचुक की गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताते हुए जयपुर के सामाजिक संगठनों ने गहरा विरोध जताया. जयपुर नागरिक समिति और पर्यावरण के साथियों की तरफ से यह विरोध प्रदर्शन तख्तियों और नारों के साथ आमेर क्षेत्र में निकाला गया, जहां पूरे विश्व के सैनानी आते हैं. 

''जन मुद्दों को लगातार दबाने का प्रयास किया जा रहा है''

इस दौरान जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी और प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता जीएस बाफना के साथ अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. प्रदर्शनकरियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में पिछले कुछ वर्षों से संविधान को एक तरफ रख, गैर कानूनी तरीकों से सही दिशा में उठाई जा रहे जन आवाजों को, जन मुद्दों को लगातार दबाने का प्रयास किया जा रहा है और सरकार जनता को गुमराह कर रही है.

''परिवार को ना उनसे बात करने दी जा रही है''

उन्होंने कहा कि, जिस व्यक्ति को भारत ही नहीं पूरे विश्व से विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, ऐसे व्यक्ति को रातों-रात गिरफ्तार कर जोधपुर जेल में बंद कर दिया गया और परिवार को ना उनसे बात करने दी जा रही है, ना उनको किसी प्रकार की जानकारी दी जा रही है.ऐसे में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी तरीके से सरकार की नीतियों और निर्णय के खिलाफ एक बार फिर से आवाज उठाई है. प्रदर्शन में गांधीवादी विचारक  सवाई सिंह, धर्मवीर कटेवा, सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही संस्था भाईचारा फाउंडेशन के विचार व्यास, एडवोकेट  रुपिन काला और दूसरे संगठनों से आए कार्यकर्ता शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- कफ सिरप पर डॉक्टर का बड़ा खुलासा, सिरप को 'टेस्ट' करने के लिए खुद ली, 3 घंटे रहे बेहोश

Advertisement

Topics mentioned in this article