Rajasthan Politics: 'पहले मेरे पैर पकड़ने आ जाता है, फिर चुनाव लड़ने निकल पड़ता है' नरेश मीणा पर बोले डोटासरा 

राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलों पर डोटासरा ने व्यंग्य किया कि कहीं ऐसा न हो कि गुजरात की तरह एक ही रात में सारे मंत्री बदल दिए जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नरेश मीणा

Govind Singh Dotasara: राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अंता उपचुनाव को लेकर दावा किया कि वहां कांग्रेस की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि प्रमोद जैन भाया जीतेंगे और नरेश मीणा को हार का सामना करना पड़ेगा. नरेश मीणा पर तंज कसते हुए डोटासरा ने कहा कि वह पहले मेरे पैर पकड़ने आ जाता है, फिर चुनाव लड़ने निकल पड़ता है. उन्हें बस एमएलए बनना है, चाहे किसी भी सीट से चुनाव क्यों न लड़ना पड़े.

डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी के गमछे में दम नहीं है. उन्होंने कहा कि असली दम तो मेरे गमछे में था, तभी तो लोकसभा चुनाव में ‘टक-टक' करते हुए राजस्थान में कांग्रेस की 11 सीटें आई थीं. डोटासरा ने कहा कि बिहार में प्रचार के दौरान पीएम मोदी द्वारा गमछा घुमाने की नकल की गई, लेकिन कांग्रेस का गमछा ही असली पहचान है.

''गुजरात की तरह एक ही रात में सारे मंत्री बदल दिए जाएं''

राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलों पर डोटासरा ने व्यंग्य किया कि कहीं ऐसा न हो कि गुजरात की तरह एक ही रात में सारे मंत्री बदल दिए जाएं. उन्होंने पंचायत राज चुनाव और बिहार की राजनीति को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला. लेकिन जब पत्रकारों ने उनसे सीडी प्रकरण वाले मेवाराम की कांग्रेस में वापसी पर सवाल किया, तो डोटासरा सवाल टालते हुए पत्रकारों को काजू का मेवा खिलाने लगे और वहां से उठकर चले गए.

टोंक में हुआ डोटासरा का स्वागत

टोंक में स्वागत के दौरान भी डोटासरा ने चुटकी ली. उन्होंने टोंक कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरी प्रसाद बैरवा को माला पहनाते समय मजाक में कहा कि यह माला तो आप पर ही जंचती है, पता नहीं कब क्या हो जाए. रविवार शाम जयपुर से अंता के लिए रवाना होते वक्त डोटासरा का टोंक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरी प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- टीकाराम जूली ने मांगा भाजपा सरकार से जवाब, कहा- मंगला पशु बीमा योजना केवल कागजों तक सीमित क्यों?