Rajasthan: पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने मानवीय रिश्तों को शर्मसार कर दिया. भागभरे की बेरी गांव में 45 वर्षीय मोहनलाल पुत्र पेमाराम विश्नोई उनके दामाद रमेश कुमार और उनके रिश्तेदारों ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी नाक काट दी. यह जघन्य वारदात केवल इसलिए हुई, क्योंकि मोहनलाल ने अपनी बेटी की शादी उसकी मर्जी से दूसरी जगह कर दी थी, जो दामाद और उसके परिवार को नागवार गुजरी.
दो महीने पहले बेटी की दूसरी शादी की
घटना शुक्रवार की सुबह की है, जब मोहनलाल अपने घर पर मौजूद थे. बताया जाता है कि उनकी बेटी की शादी दो साल पहले रमेश कुमार के साथ हुई थी, लेकिन पति-पत्नी के बीच अनबन के कारण वह कुछ महीने पहले अपने मायके लौट आई थी. मोहनलाल ने बेटी की खुशी के लिए उसकी शादी दो महीने पहले एक अन्य युवक के साथ कर दी. यह फैसला रमेश और उसके परिवार को रास नहीं आया, जिसके चलते रमेश ने अपने पिता जयराम बिश्नोई और 6 अन्य लोगों के साथ मिलकर मोहनलाल पर हमला कर दिया.
धारदार हथियार से नाक पर किया वार
रमेश ने अचानक चाकू निकालकर अपने ससुर मोहनलाल की नाक पर वार कर दिया, जिससे उनकी नाक का हिस्सा कटकर अलग हो गया. हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. मोहनलाल के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, और उन्हें तुरंत धोरीमन्ना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही धोरीमन्ना थाना पुलिस हरकत में आई. धोरीमन्ना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, और मोहनलाल के बयान के आधार पर दामाद रमेश कुमार, उनके पिता जयराम बिश्नोई सहित लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है, लेकिन सभी हमलावर अभी फरार बताए जा रहे हैं.
स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा हो गया
इस क्रूर घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है. ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. यह घटना ना केवल पारिवारिक रिश्तों में कटुता को दर्शाती है, बल्कि समाज में रंजिश और हिंसा की बढ़ती प्रवृत्ति पर भी सवाल उठाती है. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के पास चल रहा बुलडोजर, 500 पुलिसकर्मी तैनात