जैसलमेर में रात भर सुने गए धमाकों की आवाज, पश्चिमी राजस्थान के जिलों में 'ब्लैकआउट'

भारत-पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में 'ब्लैकआउट' लागू कर दिया गया, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

India-Pakistan News: भारत के सीमावर्ती राज्यों में गुरुवार देर शाम में पाकिस्तान के द्वारा ड्रोन हमला किया गया. राजस्थान के भी सीमावर्ती जिलों में ड्रोन हमला किया गया. राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर में गुरुवार रात भीषण धमाकों की आवाज सुनी गई. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन को मार गिराया है.

पूरा सीमावर्ती इलाका गुरुवार रात हुआ ब्लैकऑउट

भारत-पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में 'ब्लैकआउट' लागू कर दिया गया, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया. एक आला अधिकारी ने पुष्टि की कि जैसलमेर में भीषण धमाकों की आवाज आई. कुछ देर की शांति के बाद करीब एक घंटे तक धमाकों की आवाजें आती रहीं.

लोगों में फैली दहशत

बाड़मेर के इलाकों में धमाके की आवाज और ड्रोन हमले की खबर के बीच लोगों में दहशत फैल गई. वहीं दहशत की वजह से पुलिस कर्मियों ने यहां गश्त शुरू कर दी. बाड़मेर में कई बार सायरन का अलर्ट भी बजा. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल 'हाई अलर्ट' पर हैं.

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के इस हमले के बाद भारत ने जवाबी हमला शुरू किया और पाकिस्तान के लाहौर और इस्लामाबाद में मिसाइल से हमले किये गए. पाकिस्तान के 3 से 4 फाइटर प्लेन को मार गिराया गया. हालांकि जम्मू इलाके में ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मिसाइल हमले किए. इसके बाद भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: फलोदी एयरबेस में आपात स्थिति की तैयारी, भारत-पाक तनाव के बीच प्रशासन सतर्क