विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'मुगलों से युद्ध में शरीर पर 80 घाव झेले' राणा सांगा विवाद पर CM भजनलाल-दिया कुमारी की एंट्री

सपा सांसद के राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान से सियासत गरमा गई है. बीजेपी नेता रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर सपा और अखिलेश यादव पर हमलावर हैं.

Rajasthan Politics: 'मुगलों से युद्ध में शरीर पर 80 घाव झेले' राणा सांगा विवाद पर CM भजनलाल-दिया कुमारी की एंट्री
राणा सांगा विवाद पर CM भजनलाल-दिया कुमारी की एंट्री

Rajasthan Politocs: देश में बाबर-औरंगजेब को लेकर जारी विवाद के बीच सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर विवादित बयान देकर नया सियासी बवाल खड़ा कर दिया है. रामजी लाल सुमन के बयान के चलते सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी तीखी आलोचना झेलनी पड़ रही है. बीजेपी के कई नेताओं ने अखिलेश यादव से सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर माफी मांगने की मांग की है. इसके साथ ही सांसद पर कठोर कार्रवाई की भी मांग की गई. हालांकि, अभी तक ना सपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है और ना ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया दी है.

सीएम ने अखिलेश से की माफी की मांग

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामजी लाल सुमन के इस बयान को विपक्षी नेताओं की घटिया मानसिकता करार दिया है. सीएम शर्मा ने कहा कि मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा के बारे में समाजवादी पार्टी के सांसद का निम्नस्तरीय बयान, न केवल राजस्थान की 8 करोड़ जनता को, बल्कि सम्पूर्ण देशवासियों को आहत करता है.

जिस महान योद्धा ने मुगलों से युद्ध में अपने शरीर पर 80 घाव झेले, उनको गद्दार कहना विपक्षी नेताओं की घटिया मानसिकता को दर्शाता है. वोटो के तुष्टिकरण के लिए ये लोग इतिहास पुरुषों का अपमान करने से भी नहीं चूकते हैं. इसके लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए और अपने सांसद पर अविलम्ब कार्रवाई करनी चाहिए.

सपा सांसद का बयान निंदनीय- दिया कुमारी बोलीं

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने सपा सांसद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा सांगा जी, जिनके शौर्य की गाथा राजस्थान की मिट्टी के कण-कण से सुनाई देती है. जिनकी वीरता की कहानी सुनकर यहाँ बच्चे बड़े हुए हैं. 80 घाव खाकर भी देश के लिए लड़ने वाले देशभक्त योद्धा के लिए कहा गया 'गद्दार' शब्द, ना सिर्फ महाराणा सांगा जी और राजस्थान, बल्कि देश के शौर्य और बलिदान का भी अपमान है.

सपा सांसद रामजी लाल सुमन का यह बयान शर्मनाक और निंदनीय है. उन्हें देश की वीरता को कलंकित करने वाले इन कटु शब्दों के लिए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए. वहीं, बीजेपी नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी राणा सांगा विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा सदन में हिन्दू साम्राज्य की रक्षा करने वाले महान योद्धा, पराक्रमी सम्राट राणा सांगा जी को 'गद्दार' कहकर उनके बलिदान का घनघोर अपमान किया गया है. उनकी यह टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. राजस्थान की धरा साहस, शौर्य, त्याग और बलिदान की भूमि रही है. इस तरह की टिप्पणी इतिहास का अपमान है.

यह भी पढे़ं- 

क्या है राणा सांगा विवाद? जोधपुर सांसद शेखावत ने कहा- तुच्छ बुद्धि के लोग करते हैं चर्चाएं

झाबर सिंह खर्रा के खिलाफ बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, सड़क पर हंगामा कर दी चेतावनी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close