Rajasthan Budget Session 2025: स्‍पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, फोन टैप‍िंग पर सदन में गत‍िरोध खत्‍म करने पर होगी बात

Rajasthan Budget Session 2025: सुबह 11 बजे स्पीकर के कक्ष में होने वाली  बैठक में सभी दलों के प्रमुख शामिल होंगे. इस सत्र के दौरान यह दूसरी बार होगा जब विधानसभा में सर्वदलीय बैठक हो रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा में 19 फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले सदन में जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आज (17 फरवरी) सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसका मुख्य उद्देश्य सदन में विपक्ष के फोन टैपिंग मामले को लेकर किए जा रहे विरोध को समाप्त करना और बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाना है. 

व‍िपक्ष सदन में सीएम से मांग रहा जवाब 

विपक्ष के नेता लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं, और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सदन में जवाब देने की मांग कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस के अन्य विधायकों का कहना है कि फोन टैपिंग एक गंभीर मामला है और सरकार को इस पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए. विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में है और अगर मुख्यमंत्री सदन में जवाब नहीं देते, तो वे विरोध जारी रखेंगे. 

सरकार 19 फरवरी को पेश करेगी बजट 

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर बुलाई गई यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है, इसमें पक्ष और विपक्ष सहित सभी दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे.  स्पीकर की कोशिश है कि 19 फरवरी को बजट पेश करने से पहले कोई समाधान निकाला जाए. अगर बैठक में सहमति बनती है, तो सदन में बाधा खत्म हो सकती है, और बजट बिना किसी रुकावट के पेश किया जा सकेगा.

सत्‍ता पक्ष और व‍िपक्ष के ये नेता होंगे शाम‍िल 

बैठक में सत्‍ता पक्ष से संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, खाद्य एवं नागर‍िक आपूर्त‍ि मंत्री सुम‍ित गोदारा और सरकारी मुख्‍य सचेतक जोगेश्‍वर गर्ग शाम‍िल होंगे. व‍िपक्ष की तरफ से नेता प्रत‍िपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा को बुलाया गया है. इनके अलावा आरएलडी के सुभाष गर्ग, बसपा के मनोज न्‍यांगली, बीएपी के थावर चंद को भी बुलाया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: फरवरी में अप्रैल वाली गर्मी का एहसास, बाड़मेर में धरती लगी तपने, 16 जिलों में जारी बारिश का अलर्ट