Vasudev Devnani: स्पीकर देवनानी ने दी नव संवत्सर की बधाई, बजरंग दल और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ लोगों को लगाया तिलक

Rajasthan: उन्होंने नव संवत्सर, चेटीचंड और नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Navratri 2025: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नव संवत्सर के मौके पर शुभकामनाएं दी. शहर के प्रमुख चौराहों पर बजरंग दल और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने लोगों को तिलक लगाया और मिश्री खिलाकर नव वर्ष की बधाई दी. उन्होंने कहा कि 1 जनवरी को नव वर्ष मानने की परंपरा अब कमजोर पड़ रही है और हमें इसी नववर्ष को पूरे उत्साह और गर्व के साथ मनाना चाहिए. अजमेर में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने नव संवत्सर, चेटीचंड और नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह पर्व भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपराओं का प्रतीक है और इसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए.

आज का दिन इतिहास और संस्कृति के लिए खास- स्पीकर

स्पीकर ने कहा, "यह परंपरा हमें अपनी संस्कृति से जोड़ती है और समाज में आपसी सौहार्द और प्रेम को बढ़ावा देती है. आज का दिन भारतीय इतिहास और संस्कृति के लिए बेहद खास है. संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार का जन्मदिवस, विक्रम संवत का प्रारंभ और ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि की रचना इसी दिन हुई थी."

Advertisement

पीएम मोदी और सीएम की नीतियों की तारीफ

उन्होंने आह्वान किया कि हमें मिलकर अपने नगर अजमेर को स्वच्छ, सुंदर और श्रेष्ठ बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की नीतियों की सराहना करते हुए कहा, "वे देश और प्रदेश को सर्वोच्च स्थान पर ले जाने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं. हम सभी को उनके प्रयासों में सहभागी बनकर देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जब राजस्थान की राजधानी बना था उदयपुर, मेवाड़ के महाराणा की शर्त को मान गए थे नेहरू-पटेल

Topics mentioned in this article