अजमेर पहुंचा स्‍पीकर वासुदेव देवनानी की पत्नी का पार्थिव शरीर, आज होगा अंत‍िम संस्‍कार

मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा का अजमेर आने की संभावना है. सुरक्षा व्‍यवस्‍था में भारी पुल‍िस बल तैनात है. लोग पहुंचने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी का पार्थिव शरीर अजमेर पहुंचा.

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी की पार्थिव देह जयपुर से अजमेर पहुंच गई है. सोमवार शाम को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उनका निधन हो गया था. निधन की खबर मिलते ही पूरे अजमेर में शोक की लहर दौड़ गई. कुछ देर में संत कंवर राम निवास स्थान पर उनकी पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी, जहां पर परिजन, शुभचिंतक और समर्थक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

श्रद्धांजलि देने पहुंचे कार्यकर्ता

इंद्रा देवी की निधन की खबर सुनते ही अजमेर के राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े बड़ी संख्या में लोग उनके निवास स्थान पर पहुंचने लगे. स्थानीय नागरिकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और महिला संगठनों के सदस्यों ने शोक जताया. शहर के कई गणमान्य लोग और भाजपा कार्यकर्ता लगातार उनके निवास स्थान पहुंच रहे हैं.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भी अजमेर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. वे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निवास स्थान पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, और परिवार को सांत्वना देंगे. पुलिस और प्रशासन की ओर से निवास स्थान पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. शहरवासी बड़ी संख्या में देवनानी परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भेड़-बकरियों की रहस्यमयी मौतों से पशुपालकों की बढ़ी चिंता, एक महीने में 15 सौ से अध‍िक की मौत

Advertisement