NEET-UG अभ्यर्थियों के लिए विशेष बस सुविधा, 2 मई दोपहर 12 बजे तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन

NEET-UG के अभियर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

NEET-UG Exam 2025: पूरे देश में NEET-UG परीक्षा 2025 का आयोजन 4 मई को होने वाली है. इससे पहले NTA ने अभ्यर्थियों की एडमिट कार्ड जारी की थी. इस बार राजस्थान में भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. वहीं NEET-UG की तैयारी करने के लिए कोटा में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचते हैं. ऐसे में कोटा के अभ्यर्थियों के लिए कोटा प्रशासन और कोचिंग एसोसिएशन की ओर से संयुक्त पहल की गई है. इसके तहत कामयाब कोटा और कोटा केयर्स अभियान के अंतर्गत अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए विशेष बस सुविधा प्रदान की जा रही है.

बताया जा रहा है कि यह बस सेवा उन अभियर्थियों को प्रदान किया जा रहा है जिनका परीक्षा केंद्र बूंदी, बारां, झालावाड़ और रावतभाटा जैसे दूरवर्ती स्थानों पर निर्धारित किया गया है.

Advertisement

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एक संगठित प्रयास 

इस विशेष बस सेवा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दूर स्थित परीक्षा केंद्रों तक छात्र समय पर, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से पहुंच सकें. यह पहल न केवल विद्यार्थियों के लिए राहतदायक है, बल्कि इससे परीक्षा के दिन की व्यावहारिक चुनौतियां भी काफी हद तक कम होंगी. बता दें, परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचने की गाइडलाइन जारी की गई है. जो अभ्यर्थी देर से केंद्र पर पहुंचेंगे उनकी एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी.

Advertisement

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और समय सीमा 

इस बस सेवा का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थी कोटा स्थित किसी भी कोचिंग संस्थान के कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. पंजीकरण की अंतिम तिथि 2 मई, शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक निर्धारित की गई है. पंजीकरण के समय छात्रों को अपना एडमिट कार्ड, नाम, संपर्क नंबर और परीक्षा केंद्र संबंधी विवरण उपलब्ध करवाना अनिवार्य होगा. यह जानकारी सेवा के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक है.

Advertisement

संस्थान और अभिभावकों से अपील 

कोटा कोचिंग एसोसिएशन और जिला प्रशासन ने सभी कोचिंग संस्थानों एवं अभिभावकों से अपील की है कि वे छात्रों तक इस पहल की जानकारी समय पर पहुंचाएं और उन्हें पंजीकरण के लिए प्रेरित करें. यह सुविधा सीमित समय के लिए उपलब्ध है, इसलिए समयबद्ध कार्रवाई आवश्यक है.

यह भी पढ़ेंः नीट यूजी परीक्षा  4 मई को होगी, अजमेर और किशनगढ़ में 29 परीक्षा केंद्र बनाए ग