विज्ञापन

जयपुर में एक ही दिन में 300 बदमाश डिटेन, स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने शुरू किया 'ऑपरेशन वज्र प्रहार'

स्पेशल कमिश्नर (ऑपरेशन) राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर पुलिस जयपुर सिटी को अपराध और अपराधी से मुक्त करने के लिए निरंतर काम कर रही हैं. यह ऑपरेशन भी इसी का एक हिस्सा है. जयपुर पुलिस जयपुर सिटी को सेफ सिटी बनाने में निरंतर काम में लगी हैं.

जयपुर में एक ही दिन में 300 बदमाश डिटेन, स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने शुरू किया 'ऑपरेशन वज्र प्रहार'
जयपुर के स्पेशल कमिश्नर (ऑपरेशन) राहुल प्रकाश

Rajasthan News: जयपुर में अपराध के ख़िलाफ़ जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन वज्र प्रहार शुरू किया है. जयपुर कमिश्नर सचिन मित्तल के निर्देश में आज सुबह 4 बजे से ही पुलिस की टीमों ने बदमाशों के ठिकानों पर दबिश मारी गई. 400 पुलिसकर्मियों की टीमें बनायी गईं जयपुर के चारों DCP के मॉनीटरिंग में टीमों ने कार्रवाई की गई. DCP वेस्ट हनुमान प्रसाद, DCP साउथ राजश्री राज, DCP नॉर्थ करण शर्मा और DCP संजीव नैन पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की.

लगभग 300 बदमाशों को डिटेन किया गया

इस कार्रवाई में लगभग 300 बदमाशों को डिटेन किया गया है. जयपुर स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशन राहुल प्रकाश ने बताया कि इन बदमाशों में आर्म्स एक्ट, स्थाई वारंटी और नशे से जुड़े बदमाश भी शामिल हैं. कार्रवाई में जयपुर के सभी थाना अधिकारियों को शामिल किया गया. सभी थानों की स्पेशल टीम ने अपने अपने इलाकों में एक साथ दबिश मारी और संदिग्धों को हिरासत में लिया, इसमें कई ऐसे बदमाश हैं जो सालों से फ़रार चल रहे थे. 

राहुल प्रकाश ने क्या बताया? 

स्पेशल कमिश्नर (ऑपरेशन) राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर पुलिस जयपुर सिटी को अपराध और अपराधी से मुक्त करने के लिए निरंतर काम कर रही हैं. यह ऑपरेशन भी इसी का एक हिस्सा है. जयपुर पुलिस जयपुर सिटी को सेफ सिटी बनाने में निरंतर काम में लगी हैं. वहीं उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वह भी पुलिस का सहयोग करें किसी भी बदमाशी की सूचना मिली तो जयपुर पुलिस को साझा करें.

यह भी पढ़ें- सांभर झील में फिर से प्रवासी पक्षियों की मौत से हड़कंप, अब तक डेढ़ दर्जन पक्षियों की हो चुकी मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close