IND vs ENG Test Series: शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, टेस्ट टीम के बने कप्तान

India Test Squad For England: इंग्लैंड दौरे पर आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसके चलते शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubhman Gill

India Test Squad For England: इंग्लैंड दौरे पर आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसके चलते शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है. वह हाल ही में संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा की जगह लेंगे. यह जानकारी आज (रविवार) मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक हाई-प्रोफाइल मीटिंग के बाद साझा की.

18 सदस्यीय टीम इंडिया का भी ऐलान

इसके तहत इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया गया है, जिसमें बतौर कप्तान शुभमन गिल टारगेटर्स की पहली पसंद बन गए हैं, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का भी ऐलान कर दिया गया है.
 

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है.

 20 जून से 4 अगस्त तक होगी टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक होगी, जिसके मैच हेडिंग्ले, एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल में खेले जाएंगे.भारत का लक्ष्य 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना है.

Advertisement

शुभमन गिल दौड़ में थे सबसे आगे

बता दें कि  शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था. उनके अलावा  जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत को भी इस पद की प्रबल दावेदारी रही है.  25 साल के  गिल को गुजरात टाइटन्स के नेतृत्व के लिए उन्हें काफी  प्रशंसा मिली है.

25 मई को हो सकते है सभी खिलाड़ी रवाना

गिल और उनके जीटी ओपनिंग पार्टनर साई सुदर्शन के नॉर्थम्पटन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच से पहले भारत 'ए' टीम में शामिल होने की उम्मीद है. भारत ए टीम के अन्य साथियों के साथ 30 मई को होने वाले शुरुआती मैच से पहले 25 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होने की संभावना है. इसके बाद दूसरे खिलाड़ी संभवतः 26 मई की सुबह नई दिल्ली से इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का निधन,  मनोज वाजपेयी ने तस्वीर शेयर कर लिखा- मिस यू मेरी जान...

Topics mentioned in this article