जैसलमेर में जासूसी का भंडाफोड़, DRDO गेस्ट हाउस में काम करने वाला उत्तराखंड का युवक हिरासत में

Jaisalmer Spy Suspect: डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सैन्य परीक्षण से जुड़े अधिकारी और वैज्ञानिक रुकते हैं. पकड़े गए आरोपी पर इन्हीं अधिकारियों की जानकारी सीमा पार भेजने का आरोप लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पोकरण रेंज की जासूसी करने के आरोप में एक संविदा कर्मी को हिरासत में लिया गया है.

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले के चांधन क्षेत्र में सोमवार देर रात एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में डिटेन किया गया है. जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम महेंद्र प्रसाद है जो उत्तराखंड का रहने वाला है. वो जैसलमेर में स्थित DRDO गेस्ट हाउस में संविदा पर काम कर रहा था.

मोबाइल चैट्स से जासूसी के सबूत मिले!

बताया जा रहा है कि महेंद्र पर सीमा पार पाकिस्तान को सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां भेजने का आरोप है. यह भी सामने आया है कि उसने पोकरण फायरिंग रेंज और DRDO से जुड़े अधिकारियों की गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां लीक की हैं. सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को उसके मोबाइल और चैट्स से जासूसी से जुड़े कई अहम सबूत मिलने की संभावना है. देर रात उसे डिटेन किया गया और अब उससे JIC (जॉइंट इंट्रोगेशन कमेटी) के तहत पूछताछ की जाएगी.

JIC में रॉ, आईबी, सीआईडीबीआई, मिलिट्री इंटेलिजेंस, बॉर्डर इंटेलिजेंस, बीएसएफ, पुलिस समेत तमात सुरक्षा एजेंसियां मिलकर एकसाथ पूछताछ करती हैं.

काफी समय से नजर रख रही थीं एजेंसियां

बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियां काफी समय से उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुई थीं, और पुख्ता जानकारी के बाद यह कार्रवाई की गई है.

जैसलमेर जिला मुख्यालय से 45 KM दूरी

चांधन क्षेत्र जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर है. ये संवेदनशील इलाका है, जो पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के नजदीक है. इस फायरिंग रेंज में कई तरह के अत्याधुनिक हथियारों के परीक्षण होते हैं. इसीलिए फील्ड फायरिंग रेंज की जानकारी लीक होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि JIC में पूछताछ के बाद और आरोपी के फोन चेक होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर आरोपी किस तरह सीमा पार यहां की जानकारियां भेजता था. 

Advertisement

हालांकि, आरोपी महेंद्र प्रसाद ने मीडिया से बताया कि उसके पास 2020 में कॉल आया था, और वह एक पर्ची की फोटो भेजी थी. इसके अलावा उसने कुछ नहीं बताया. 

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इलाका

पूर्व में भी कई जासूस चांधन इलाके से पकड़े जा चुके हैं. सामरिक दृष्टि से यह क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है. इसीलिए तमाम सुरक्षा एजेंसियों की नजर यहां पर बनी रहती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों पर हलचल तेज, जयपुर और दिल्ली के बीच मंथन; इन नामों पर लग सकती है मुहर

यह VIDEO भी देखें