Sri Ganganagar: आखिर 12 घंटे बाद पानी की टंकी से नीचे उतरे खाताधारक, प्रशासन ने ली राहत की सांस; 95 दिन बाद धरना समाप्त

Jaitsar Protest: खाताधारकों से बातचीत के बाद यह निर्णय किया गया कि गबन के आरोपियों से धारा 57 के अंतर्गत हुई वसूली से 50% भुगतान 30 जून तक किया जाएगा. वहीं 50% राशि का भुगतान 31 दिसंबर तक किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sri Ganganagar: आखिर 12 घंटे बाद पानी की टंकी से नीचे उतरे खाताधारक, प्रशासन ने ली राहत की सांस; 95 दिन बाद धरना समाप्त
जैतसर में समझौता बातचीत के दौरान ली गई तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के 2 जीबी ग्राम सेवा सहकारी समिति के 3 जीबी मिनी बैंक गबन मामले में सोमवार को पानी की टंकी पर चढ़े 17 खाताधारक देर रात प्रसाशन से हुई कई दौर की वार्ताओं में सहमति बनने के बाद आखिर उतर गए. रात करीब 11:00 बजे समझौता बातचीत के बाद सभी खाताधारक ओवर हैड टैंक से उतर गए.

विधायक-किसान नेता ने की बातचीत

खाताधारकों की तरफ से विधायक सूरतगढ़ डूंगर राम गेदर, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, किसान नेता राकेश बिश्नोई, अमित कड़वासरा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रवीण गोयल, गुरु नानक देव सिख कल्याण बोर्ड पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह रंधावा ने बातचीत की. वहीं प्रशासन की ओर से एडीएम अशोक सांगवा, एसडीएम शकुंतला चौधरी, नायब तहसीलदार तेजपाल पारीक तहसीलदार बाबूलाल रेगर, डीएसपी प्रतीक मील,  थानाधिकारी इमरान खान, दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी संजय गर्ग, विकास गर्ग सहकारिता की डिप्टी रजिस्ट्रार प्रियंका जांगिड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisement

30 जून तक किया जाएगा 50% भुगतान

इस दौरान खाताधारकों से बातचीत के बाद यह निर्णय किया गया कि गबन के आरोपियों से धारा 57 के अंतर्गत हुई वसूली से 50% भुगतान 30 जून तक किया जाएगा. वहीं 50% राशि का भुगतान 31 दिसंबर तक किया जाएगा. आरोपियों पर पुलिस जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी से करने की बात को लेकर सहमति बनी. जिसके बाद 17 खाता धारक जो कि  ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रंधावा के नेतृत्व में ओवर हैड टैंक पर चढे थे वे सभी टंकी से नीचे उतर गए. और खाताधारकों संघर्ष समिति ने 95 दिन से चल रहा धरना समाप्त करने की घोषणा की.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जैतसर में बैंक खाताधारी पानी टंकी पर चढ़े, सहकारी समिति और मिनी बैंक में करोड़ों के घोटाले का आरोप

Advertisement

ये VIDEO भी देखें