विज्ञापन

CISF जवान के बच्चे को बंधक बनाकर चोरी का मामले में चौंकाने वाला खुलासा, सच्चाई जान पुलिस से परिवार तक सभी रह गए हैरान

राजस्थान में श्री गंगानगर जिले के एक CISF जवान के घर चोरी और उसके बच्चे के साथ मारपीट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जिसको देखकर पूरा विभाग हैरान हो गया. इस घटना में सामने आया है कि यह पूरी साजिश 8 साल के एक बच्चे ने रची थी. 

CISF जवान के बच्चे को बंधक बनाकर चोरी का मामले में चौंकाने वाला खुलासा, सच्चाई जान पुलिस से परिवार तक सभी रह गए हैरान
CISF जवान के बच्चे का हाथ-पैर टेप से बांध की चोरी, घर में बिखड़ा पड़ा सामान.

Rajasthan News: राजस्थान में श्री गंगानगर जिले के सूरतगढ़ थर्मल में कार्यरत एक CISF जवान के घर अज्ञात व्यक्ति उसके बच्चे को बंधक बना कर चोरी की थी. इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है जिसमें चौकने वाला खुलासा हुआ है. इस घटना में सामने आया है कि बच्चे को माता-पिता के साथ नहीं ले गए थे.

जिसके बाद उसने खुद ने ही इस पूरी घटना का प्लान बनाया. जिसके लिए बच्चे ने खुद को ब्लेड और चाकू से काटा अपनी मम्मी के पर्स से 2000 हजार रुपये निकाले और कपड़ों में छिपा दिए. इसके बाद उसने खुद के हाथ पैर टेप से चिपका लिए. इस घटना को देखर पूरा पुलिस विभाग हैरान रह गया है. 

8 साल के बच्चे ने खुद को ही काटा था चाकू से 

दरअसल बीते शनिवार आवासीय कॉलोनी के CISF क्वार्टरों में सात वर्षीय बालक के हाथ पैर और मुंह पर सेलो टेप लगा कर दिन दहाड़े चोरी करने का मामला सामने था.  इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए राजियासर पुलिस इसकी जांच में जुट गई थी.

वहीं मामले को लेकर थर्मल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक ओम प्रकाश मान ने बताया कि आवासीय क्षेत्र के आर-4/541 निवासी विकास भास्कर की ओर से दर्ज चोरी और उसके आठ वर्षीय बेटे बिट्टू के हाथ पैर और मुंह टेप बांधकर मारपीट और चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें अनुसंधान झूठी पाई गई. 

बच्चा खुद को घसीटता हुआ ले गया पड़ोसी के पास

ASI ने आगे बताया कि मामले में खुलासा हुआ है कि बच्चे ने खुद को ब्लेड और चाकू से चोट लगाकर लूट का ऐसा नाटक रच दिया था. साथ ही सामने आया है कि उसने ये सब टीवी और मोबाईल को देखकर सीखा था. उन्होंने बताया कि पहले भी निरीक्षण के दौरान बालक के लगी खरोंचनूमा चोटो का मेडिकल मुआयना करवाया गया तो चिकित्सक ने बालक के लगी

चोटों को स्वयं द्वारा की हुई बताया था. साथी मामले में सामने आया है कि बच्चे ने खुद ही गेट की जाली को काट कर खुद के शरीर पर चोट लगाई. इसके बाद वह अपने मुंह और हाथ-पैरों पर टेप लगा कर खुद को घसीटता हुआ पड़ोसी के घर ले गया और उसको बताया की यह सब उसके साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने किया है.

यह भी पढ़ें- हाथ-पैर पर टेप चिपका CISF जवान के बच्चे को बनाया बंधक, फिर दिनदहाड़े कीमती सामान ले उडे़ चोर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close