Rajasthan: श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, 4 की मौत

Rajasthan News: श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. वही अन्य 2 का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पेड़ से जा टकराई कार

Sri Ganganagar Road Accident: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा रविवार देर रात सादुलशहर इलाके के खैरुवाला के पास हुआ.

पेड़ से जा टकराई कार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. एक अन्य युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में घायल हुए दो अन्य युवकों को गंभीर हालत में गंगानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

Advertisement

दुर्घटनाग्रस्त कार
Photo Credit: NDTV

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सादुलशहर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पांचों युवक कौन थे, वे कहां जा रहे थे और यह दर्दनाक हादसा कैसे हुआ. जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisement

खबर अपडेट हो रही है.....

यह भी पढ़ें: Rajasthan weather: नौतपा की तपिश से पहले राजस्थान में बारिश, फिर भी जयपुर समेत इन इलाकों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी

Advertisement

यह भी पढ़ें: SI भर्ती पर राजस्थान हाईकोर्ट में होगा निर्णय? अंतिम फैसला लेने के लिए सरकार की डेडलाइन खत्म

Topics mentioned in this article