Rajasthan: BSF भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों पर मधुमक्खियों ने किया हमला,18 कैंडिडेट्स को मारा डंक

Rajasthan News: श्रीगंगानगर में हो रही BSF भर्ती परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों पर मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
honey Bees Attack News
AI

Bees Attack in BSF Recruitment Exam: श्रीगंगानगर में हो रही BSF भर्ती परीक्षा के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने भर्ती प्रक्रिया में भाग ले रहे उम्मीदवारों पर हमला कर दिया. देखते ही देखते मधुमक्खियों ने कई उम्मीदवारों को डंक मार दिया, जिससे मैदान में मौजूद उम्मीदवारों में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस घटना में कई उम्मीदवार घायल हो गए, जिनमें से 18 को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया.

18 कैंडिडेट हुए घायल

घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं शुरू कर दी गईं. PMO सुखपाल सिंह बराड़ के निर्देशन में डॉक्टरों की टीम ने तुरंत घायलों का इलाज शुरू कर दिया. जिला अस्पताल की डॉ. ज्योत्सना चौधरी खुद इमरजेंसी रूम में पहुंचीं और मेडिकल व्यवस्था की निगरानी की. डॉ. ज्योत्सना चौधरी ने बताया कि अस्पताल लाए गए 18 मरीजों में से 10 की हालत पूरी तरह स्थिर है, जबकि 8 मरीजों का इलाज जारी है. डॉक्टरों की टीम सभी मरीजों की लगातार निगरानी कर रही है.

घायल छात्र
Photo Credit: NDTV

BSF कैंपस में ही दिया फर्स्ट एड

डॉ. चौधरी ने यह भी बताया कि मधुमक्खी के हमले में घायल हुए कैंडिडेट्स को सबसे पहले BSF कैंपस में ही फर्स्ट एड दिया गया. इसके बाद, जिन कैंडिडेट्स की हालत को ज़्यादा देखभाल की जरूरत थी, उन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.दोनों जगह मेडिकल टीमें तैनात थीं, जिससे समय पर इलाज हो सका.

कंट्रोल में हालात 

घटना की जानकारी मिलने पर BSF के सीनियर अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल उम्मीदवारों का हालचाल पूछा. फिलहाल, सभी उम्मीदवारों की हालत कंट्रोल में बताई जा रही है. प्रशासन हालात पर नज़र रखे हुए है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सीएस चैलेंजर कप टूर्नामेंट में CS वी श्रीनिवास खेला बैडमिंटन, कोर्ट पर दिखाया अपना हुनर

यह भी पढ़ें: Rajasthan: "बेवजह मुद्दा बनाने वाले नेताओं के जिन्न की हवा निकल गई", अरावली विवाद पर गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान

Advertisement