Sriganganagar News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में संगठित अपराध और गैंगस्टर नेटवर्क को जड़ से समाप्त करने के लिए श्रीगंगानगर पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है. इसी क्रम में जिला पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत एक व्यापक अभियान चलाया.इस पूरे अभियान की जिम्मेदारी SP डॉ. अमृता दुहन के कंधो पर दी गई है.
190 स्थानों पर एक साथ छापेमारी
अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि इस दौरान पूरे जिले में 190 जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई. जिससे गैंगस्टर नेटवर्क, उनके साथियों और फॉलोअर्स में हड़कंप मच गया है. साथ ही इस सर्च ऑपरेशन के उद्देश्य की भी पूर्ति हो ही है जिसके तहत जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाना है.
95 संदिग्ध हिरासत में, गहन पूछताछ जारी
छापेमारी के दौरान कुल 95 संदिग्धों को थानों में बुलाकर पूछताछ की गई. इनमें से कई लोगों पर गैंगस्टरों से संपर्क रखने और अपराधी गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है. पुलिस इनसे नेटवर्क, संपर्कों और हालिया गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है.
मोबाइल, सोशल मीडिया और संपत्तियों की जांच
इसके अलावा पुलिस कार्रवाई में संदिग्धों की चल-अचल संपत्तियों, बैंक खातों और मोबाइल फोन डेटा की बारीकी से जांच की गई. कॉल डिटेल, मैसेज और सोशल मीडिया गतिविधियों की भी विस्तृत स्क्रूटनी की गई. जिससे किसी भी साजिश का पता समय पर चल सके.
500 पुलिसकर्मियों और एसटीएफ की टीम शामिल
यह कार्रवाई पहले से बनाई गई रणनीति का हिस्सा थी. साइबर पेट्रोलिंग टास्क फोर्स ने गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान कर एक विस्तृत सूची तैयार की थी.इन्हीं संदिग्धों पर एक साथ कार्रवाई की गई. अभियान में 500 पुलिसकर्मी, एसटीएफ की एक कंपनी और कई विशेष टीमें शामिल थीं. सभी टीमें सुबह-सवेरे थानों में एकत्र हुईं और निर्धारित बिंदुओं पर जाकर कार्रवाई को अंजाम दिया.
पुलिस की चेतावनी, कार्रवाई रहेगी जारी
पुलिस का कहना है कि संगठित अपराध को कमजोर करने, गैंगस्टरों की गतिविधियों पर रोक लगाने और उनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: NH-68 पर भेड़-बकरियों से भरे ट्रक और बोलेरो में भीषण भिड़ंत, गाड़ी के उड़े परखच्चे, 1 की मौत