Govt Jobs: 1590 पदों के लिए 3.5 लाख से अधिक उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत, आज से शुरू हुई SSC स्टेनोग्राफर 2025 परीक्षा

Sarkari Naukri: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 6 से 8 अगस्त तक SSC स्टेनोग्राफर 2025 परीक्षा आयोजित करेगा. इस साल कुल 1590 रिक्तियों की घोषणा की गई है, जिनमें से 1360 ग्रेड डी और 230 ग्रेड सी के लिए हैं. जिनपर 3.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

SSC Stenographer Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 6 से 8 अगस्त तक SSC स्टेनोग्राफर 2025 परीक्षा आयोजित करेगा. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) देश भर के 85 शहरों में फैले 157 परीक्षा केंद्रों पर तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. राजस्थान में भी कई परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस साल कुल 1590 रिक्तियों की घोषणा की गई है, जिनमें से 1360 ग्रेड डी और 230 ग्रेड सी के लिए हैं. आयोग ने SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा ग्रेड 'सी' और 'डी' पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा के एडमिट कार्ड 4 अगस्त को ही जारी कर दिए थे.

3.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

SSC के जरिए जारी किए गए इन पदों के लिए 3.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. इनमें से 79% उम्मीदवारों को उनकी पहली, दूसरी या तीसरी पसंद के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपनी निर्धारित पाली से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, क्योंकि गेट बंद होने के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

जानें परीक्षा की शिफ्ट टाइमिंग

SSC स्टेनोग्राफर टियर 1 की परीक्षा 6 से 8 अगस्त तक तीन शिफ्टों में आयोजित हो रही है. परीक्षा का समय 1 घंटा है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अपनी शिफ्ट के समय से कम से कम एक घंटा पहले पहुंच जाएं।

कितना है SSC स्टेनोग्राफर का वेतन?

SSC स्टेनोग्राफर की चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट और कौशल परीक्षा शामिल है. इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों का वेतन सातवें वेतन आयोग के अनुसार निर्धारित होता है.ग्रेड सी स्टेनोग्राफरों को 51,000 रुपये का इन-हैंड वेतन मिलता है. ग्रेड डी स्टेनोग्राफरों को प्रति माह 36,000 रुपये मिलते हैं. इसके अलावा, कर्मचारियों को उनके पद से जुड़े विभिन्न भत्ते भी दिए जाते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: राजस्थान में मानसून सुस्त, गर्मी से बेहाल श्रीगंगानगर, 8 अगस्त से इन जिलों में बारिश के आसार