बाड़मेर जिले के चौहटन उपखंड क्षेत्र में पिछले 36 घंटों से लगातार चली रिमझिम बारिश और तूफानी हवाओं ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. खेतों में पककर तैयार खड़ी बाजरा, मूंग और मोठ जैसी खरीफ फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. चौहटन, सनाऊ, ऊपरला आंटिया, लखवारा, बावड़ी कला, लीलसर, तारातरा, आरबी की गफन और ढोक जैसे क्षेत्रों में तेज हवाओं ने बाजरे की फसलों को धराशाई कर दिया.
किसानों मुआवजे की मांग की
क्षेत्र के किसानों ने राज्य सरकार से मांग की है कि फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए तत्काल गिरदावरी करवाई जाए, और प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाए. कांग्रेस प्रवक्ता जगदीश ढाका और भाजपा आईटी सेल के ओमप्रकाश बिश्नोई सहित कई किसानों ने सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपील की है.
बरिश और तूफान से फसल बर्बाद
किसानों का कहना है कि तूफान और बारिश ने हमारी तैयार फसलों को बर्बाद कर दिया है. सरकार तुरंत गिरदावरी करवाए और हमें मुआवजा दे, ताकि किसानों को राहत मिल सके. किसानों का कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो उनकी आर्थिक स्थिति और बिगड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में धर्मांतरण विरोधी बिल पास, जानें किस नेता ने क्या कहा?