Rajasthan Dog Attack: आवारा कुत्तों के हमले का खौफ आए दिन देखा जाता है. जहां सड़क पर घूमते हुए कुत्ते बच्चों को अपना निशाना बनाते हैं, इतना ही नहीं कई बार तो अकेले शख्स पर भी कुत्तों का झुंड टूट पड़ता है. नया मामला राजस्थान के अलवर स्थित खैरथल का है. जहां एक बार फिर कुत्ते के हमले से 3 साल की बच्ची बुरी तरह घायल हो गई. बता दें खैरथल में हाल ही में सात साल की बच्ची पर कुत्तों ने हमला किया था. बच्ची को नोच-नोच कर आवारा कुत्तों ने उसकी जान ले ली थी.
अब खैरथल से ही एक बार फिर कुत्ते के हमले की घटना सामने आई है. पहले खैरथल के किरवारी और अब शाहपुर में आवारा कुत्तों की हैवानियत ने एक 3 साल की मासूम बच्ची को घायल कर दिया.
बच्ची के सिर और आंख को कुत्तों ने काटा
बताया जाता है कि कुत्ते हमले से गंभीर रूप से घायल बच्ची जानिस्ता के परिजन खैरथल के सेटेलाइट हॉस्पिटल पहुंचे. जहां पर बच्ची को प्राथमिक उपचार देने के बाद अलवर रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि बच्ची खैरथल के शाहपुर गांव में घर के बाहर खेल रही थी तभी गांव के आवारा कुत्ते ने बच्ची को अपने चंगुल में लेकर उसके सिर और आंखों को काट लिया. गनीमत रही कि इस हमले में बच्ची के परिजनों ने देख लिया और उसे कुत्ते के चंगुल से छुड़वाया. लेकिन कुत्ते ने बच्ची को बुरी तरह घायल कर दिया.
14 दिन में दूसरी वारदात प्रशासन के खोल रहा पोल
हैरानी इस बात की होती है कि इसी साल 1 जनवरी को खैरथल के किरवारी गांव में एक 7 साल की मासूम बच्ची को कुत्तों ने नोच नोचकर मौत के घाट उतार दिया था. लेकिन इतनी बड़ी वारदात के बाद भी प्रशासन ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जिससे की आवारा कुत्तों से लोगों को निजाद मिल सके. प्रशासन ने आवारा कुत्तों को रेस्क्यू करने का दावा किया था जो सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह रहा. 14 दिन में दूसरी वारदात के बाद अब इलाके में जंगली कुत्तों को देखते ही लोग दहशत में जीवन जीने लगे है.
यह भी पढ़ेंः अलवर में 7 साल की इकराना को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला, घटना से इलाके में दहशत