कोटा के नयापुरा क्षेत्र में एक होटल के कमरे में युवती की लाश फंदे पर लटकते हुए मिली. नयापुरा थाना पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया. युवती की पहचान बारां जिले के केलवाड़ा निवासी प्रीति के रूप में हुई है. मृतक युवती प्रीति के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से पूरे मामले की जांच निष्पक्ष करने की मांग की है.
होटल में रुकी थी छात्रा
बारां जिले के केलवाड़ा निवासी प्रीति नयापुरा क्षेत्र में स्थित एक होटल में रुकी थी. जब होटल कर्मचारियों ने चेक आउट के समय रूम का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला. इसे बाद होटल संचालक और स्टाफ के सदस्यों ने रोशनदान से झांककर देखा तो युवती का शव पंखे के फंदे से लटक रहा था.
12वीं क्लास की थी छात्रा
होटल संचालक ने नयापुरा थाने को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे को खोला. युवती को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नयापुरा पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक जिस 112 नम्बर के कमरे में युवती रुकी हुई थी, वहां एक आई कार्ड मिला है, जो महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल 12वीं क्लास का है.
होटल संचालक के अनुसार युवती ने आधार कार्ड दिखाकर कमरा लिया था. युवती अकेले ही आई थी, फिलहाल आत्महत्या की वजह क्या रही यह स्पष्ट नहीं हो सका है.
8 महीने पहले छात्रा के पिता की हुई थी मौत
मृतका प्रीति के चाचा रामराज उर्फ रवि ने बताया कि उनकी भतीजी शनिवार को घर से स्कूल के लिए निकली थी. वह कोटा कैसे बस में बैठकर कोटा पहुंच गई. उसके पास जो पैसे थे, वह भी मिल गए. फिर होटल में 400 रुपये किसने जमा करवाये. होटल के सीसीटीवी कैमरे भी बंद हैं. मृतक छात्रा के चाचा ने बताया कि उसके पिता की 8 महीने पहले हादसे में मौत हो गई थी. उन्होंने प्रशासन से इस मामले में पूरी जांच करके दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें: खाटूश्यामजी के भक्तों के लिए विशेष खबर, दर्शन करने जाने से पहले जान लें जरूरी बात