स्‍कूल की दूसरी मंज‍िल से ग‍िरकर छात्रा की मौत, मां और भाई के सामने तोड़ा दम

छात्रा की मां और उसके भाई उसे बाइक से छोड़ने स्‍कूल आए थे. वे परीक्षा के दौरान बाहर ही इंतजार कर रहे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्कूल में छात्रा को अस्पताल ले जाने का सीसीटीवी फुटेज का स्क्रीन शाॅट.

श्रीगंगानगर के एसडी गर्ल्स स्कूल में शुक्रवार शाम 12वीं कक्षा की एक छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतका प्रैक्टिकल परीक्षा देकर लौट रही थी, तभी स्कूल की दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई.  हादसे के समय उसकी मां और भाई स्कूल के पास मौजूद थे, लेकिन घटना इतनी अचानक हुई कि वे उसे बचा नहीं सके. 

पहले से तबीयत खराब थी 

जानकारी के अनुसार, छात्रा शुक्रवार को केवल प्रैक्टिकल परीक्षा देने ही स्कूल आई थी.  उसकी तबीयत पहले से खराब चल रही थी.  परीक्षा समाप्त होने के बाद स्कूल से नीचे उतर रही थी, तभी करीब शाम सवा 4 बजे छात्रा दूसरी मंजिल से नीचे गिर पड़ी. 

शव को मोर्चरी में रखवाया 

हादसे के बाद स्कूल स्टाफ और परिजनों की मदद से छात्रा को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया.  जिला अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां आज पोस्टमार्टम किया जाएगा. 

पुलिस ने जुटाए सबूत 

सूचना मिलने पर कोतवाली थाना के कार्यवाहक थानाधिकारी रामेश्वरलाल बिश्नोई अस्पताल पहुंचे, और इसके बाद स्कूल जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.  पुलिस ने मौके से आवश्यक सबूत जुटाए हैं. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामला हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिस्थितियां संदिग्ध होने के कारण हर पहलू से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतका का परिवार पुरानी आबादी टावर रोड के पास रहता है.  इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक की लहर है.  स्कूल प्रशासन ने भी घटना पर गहरा दुख जताया है. पुलिस जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. 

स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर कमलेश कटारिया ने बताया कि छात्रा पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी, और प्रैक्टिकल देने के लिए स्कूल में आई थी. प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान उसकी मां और भाई भी स्कूल के पास ही मौजूद थे.  

Advertisement

यह भी पढ़ें:  राजस्थान में मौसम लेगा जबरदस्त करवट, पहले 3 डिग्री तक चढ़ेगा पारा, फिर 22 से 24 जनवरी तक बरसेंगे बादल

Topics mentioned in this article