Rajasthan Budget Announcements for Farmers 2025: राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी आज प्रदेश का साल 2025 का बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने 'किसान बजट' पेश करते हुए किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. किसानों के लिए गेहूं की एमएसपी पर 150 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस बढ़ाया गया है. साथ ही राजस्थान कृषि विकास योजना के तहत 1,350 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न कार्य किए जाएंगे, जिनमें कृषि की नई तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया जाएगा. इसके अलावा, कृषि आदान और जैविक खेती से जुड़े कार्यों को भी इस योजना में शामिल किया गया है.
तारबंदी के लिए मिलेगी सब्सिडी
प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिसके तहत फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 75 हजार किसानों को अनुदान दिया जाएगा. इसके साथ ही 30 हजार किमी लंबाई में तारबंदी के लिए भी अनुदान की व्यवस्था की गई है, जिससे किसानों की फसलों की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी.
मिलेट्स उत्पाद आउटलेट खोले जाएंगे
कृषि के आधुनिक तरीकों को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन हाउस-पॉली हाउस और मल्चिंग के लिए 225 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. वहीं मिड-डे मील योजना के तहत स्कूलों में श्री अन्न आधारित उत्पादों को शामिल किया जाएगा, जिससे पोषण और कृषि, दोनों को लाभ मिलेगा. प्रत्येक जिले में मिलेट्स उत्पाद आउटलेट खोले जाएंगे, जिससे बाजरा, ज्वार और अन्य श्री अन्न फसलों को बढ़ावा मिलेगा.
ड्रोन से नैनो फर्टिलाइजर का छिड़काव
ड्रोन तकनीक के माध्यम से 1 लाख हेक्टेयर भूमि पर नैनो फर्टिलाइजर का छिड़काव किया जाएगा, जिससे किसानों को उर्वरकों की लागत में बचत होगी और उत्पादन में वृद्धि होगी. इसके लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर 2,500 रुपए का अनुदान दिया जाएगा. साथ ही, 1 लाख भूमिहीन किसानों को कृषि उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे वे भी आधुनिक कृषि तकनीकों का लाभ उठा सकें.
इज़राइल जायेंगे किसान
किसानों के ज्ञान और अनुभव को बढ़ाने के लिए एफपीओ (फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) के 100 सदस्यों को इजराइल टूर पर भेजा जाएगा, ताकि वे वहां की उन्नत कृषि तकनीकों से परिचित हो सकें. इसके अलावा, 5,000 किसानों को राज्य के बाहर भ्रमण पर भेजने की योजना भी बनाई गई है, जिससे वे देश के अन्य हिस्सों में कृषि से जुड़े नवीनतम तरीकों को सीख सकें.
यह भी पढ़ें - 2.75 लाख नौकरियां, 150 यूनिट फ्री बिजली, अग्निवीरों को आरक्षण; जानिए राजस्थान बजट की 10 बड़ी घोषणाएं