Ashok Gehlot News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सस्ते सिलेंडर का वादा किया था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, '' राजस्थान में "मोदी की गारंटी" और गरीबों की हालत खराब, आज ही के दिन बजट भाषण में 2 साल पहले मैंने उज्ज्वला एवं BPL परिवारों की महिलाओं को 500 रु में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी. इसकी क्रियन्वति (क्रियान्वयन) में महिलाओं को समयबद्ध तरीके से सब्सिडी ट्रांसफर कर 500 रु में गैस सिलेंडर दिया गया.
भाजपा के झांसे में आई राजस्थान की जनता
गहलोत ने कहा कि, ''भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया कि सरकार में आने पर 450 रु में गैस सिलेंडर दिया जाएगा परन्तु आज के अखबार की सुर्खियां बता रही हैं कि पिछले साल के अक्टूबर और नवंबर महीने में लिए गए गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं मिली है.
राजस्थान की गरीब जनता सोच रही है कि भाजपा के झांसे में आने के कारण महंगा सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है एवं मुख्यमंत्री जी अपने भाषणों में इन सब जरूरी बातों का जिक्र करने की बजाय केवल हवा-हवाई जुमले सुनाने में व्यस्त हैं.
यह भी पढ़ें - सारा दिन पुलिस लाइन में रहते हैं नए थानेदार, बोले- हम तनाव में हैं; कुछ करने लगे हैं RAS की तैयारी