Summer Vacation 2025: राजस्थान के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, 45 दिन बंद रहेंगे स्कूल, यहां चेक करें डेट्स

Summer Vacation in Rajasthan School 2025: राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है. इस वजह से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां पड़ गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Summer School Holidays: राजस्थान के स्कूलों में 17 मई से गर्मी की छुट्टियां पड़ गई हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan Summer Vacation 2025: राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान हो गया है. इस साल 45 दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं. राजस्थान शिविरा पंचांग 2024-25 के मुताबिक, 17 मई से 31 जून तक सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां रहेंगी. इस संबंध में बच्चों को जानकारी दे दी गई है. स्कूल बंद होने से ठीक एक दिन पहले यानी 16 मई को पैरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया है, जिसमें अभिभावक, शिक्षक और छात्रों की मौजूदगी अनिवार्य रखी गई है. मीटिंग के बाद छुट्टियां पड़ जाएंगी और स्कूल 1 जुलाई को खुलेंगे.

हीट वेव से नहीं मिलेगी राहत

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने देश भर में मौसम की स्थिति को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. उनके अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में पिछले कुछ समय से चल रही गर्मी की लहर अभी कम होने के आसार नहीं हैं, क्योंकि आने वाले दिनों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का कोई खास प्रभाव नहीं दिखेगा. इस वजह से राजस्थान में अगले चार-पांच दिनों तक हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी.

45 डिग्री तक पहुंचा तापमान

राजस्थान के गंगानगर जैसे क्षेत्रों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. राजस्थान में हाई टेंपरेचर के कारण दबाव कम हो रहा है, जबकि अन्य क्षेत्रों में दबाव बढ़ रहा है. इस दबाव अंतर के कारण धूल भरी हवाएं दिल्ली-एनसीआर तक पहुंची हैंऋ मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि पश्चिमी राजस्थान में आज भी धूल भरी आंधी की संभावना है, जबकि पंजाब और हरियाणा में इसका असर कम हो सकता है.

गर्मी से बचने की अपील

मौसम विभाग ने सभी प्रभावित क्षेत्रों में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. गर्मी की लहर से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है. मौसम का यह बदलता मिजाज अगले कुछ दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग रूपों में प्रभाव डालेगा.

Advertisement