Rajasthan News: राजस्थान में जोधपु के फालोदी में श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर टूरिस्ट बस) और ट्रेलर की भीषण टक्कर में 15 लोगों की दर्दनाक मौत के मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. शीर्ष अदालत ने इस गंभीर सड़क हादसे को जनहित का विषय मानते हुए स्वयं संज्ञान में दर्ज किया है. इस मामले की सुनवाई 10 नवंबर 2025 को निर्धारित की गई है.
जस्टिस माहेश्वरी और जस्टिस बिश्नोई करेंगे सुनवाई
जानकारी के मुताबिक, मामले में जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की पीठ सुनवाई करेगी. बता दें कि यह भीषण हादसा 2 नवंबर को हुआ था. जोधपुर के सुरसागर इलाके से श्रद्धालु बीकानेर के कोलायत मंदिर से लौट रहे थे. बापिणी क्षेत्र के मतोड़ा गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर खड़े ट्रेलर से टकरा गई थी.
टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई थी. मृतकों में चार बच्चे, दस महिलाएं और वाहन चालक शामिल थे. सभी श्रद्धालु जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के निवासी थे और देवउठनी एकादशी के अवसर पर कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम के दर्शन कर लौट रहे थे.
फलोदी हादसे में मृतकों के परिजनों का ऐलान
इस भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे, जबकि भजनलाल सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की गई.
यह भी पढे़ं-
कोटा: मां-बेटी की दर्दनाक हत्या, पालने में रोता रहा डेढ़ साल का बेटा; रहस्यमयी वारदात ने फैलाई दहशत