पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले सटे भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर मंगलवार को बीएसफ ने एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया है.संदिग्ध को BSF की 166 वीं बटालियन ने बॉर्डर पर BSF की मनारा सीमा चौकी क्षेत्र में फेंसिंग के काफी नजदीक पकड़ा गया. गिरफ्तार व्यक्ति कुछ हद तक पागलों की तरह आचरण कर रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर से सटे तनोट-किशनगढ़ इलाके में सोमवार देर रात एक युवक प्रतिबंधित इलाके में घूमते हुए BSF को दिखाई दिया. BSF की 166 बटालियन के जवानों ने मनारा पोस्ट के पास घूम रहे संदिग्ध को पकड़ा और फिर उसकी तलाशी ली, लेकिन उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ.
. पकड़ा गया युवक करीब 40 साल का लग रहा है और भारत-पाकिस्तान की प्रतिबंधित सीमा तक कैसे पहुंचा यह बड़ा सवाल है.तनोट थाना पुलिस उसे सभी सुरक्षा एजेंसियों से पूछताछ के लिए संयुक्त जांच कमेटी को सौंपेगी.संयुक्त जांच कमेटी में पूछताछ में खुलासे होने की संभावना है.