Rajasthan: सस्पेंडेड कांस्टेबल ने कोर्ट में काटा बवाल, दीवार पर पटक-पटक कर फोड़ लिया सिर, अधिकारियों पर गंभीर आरोप

घायल कांस्टेबल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया. इलाज के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक निलंबित कांस्टेबल ने कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा किया और आत्मघाती कदम उठाते हुए खुद को घायल कर लिया. यह घटना बुधवार को हुई जब पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने लाई थी. इससे पहले कांस्टेबल को सोमवार शाम को मजिस्ट्रेट की आवास पर पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेजा गया था. जब कांस्टेबल को वहां पेश किया गया तब भी वह लहूलुहान हालत में था, तथा उसने मीडिया से गुहार लगाते हुए अपने ही कुछ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे. 

80 बीघा जमीन से जुड़ा मामला 

सारा मामला उस 80 बीघा जमीन से जुड़ा हुआ है जो कांस्टेबल की पत्नी द्वारा खरीदी गई थी. सोमवार शाम को मजिस्ट्रेट द्वारा जेल भेजे जाने के पश्चात बुधवार को पुलिस द्वारा कांस्टेबल को झालावाड़ अदालत परिसर में लाया गया, जहां कांस्टेबल ने अचानक परिसर में बवाल मचाना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि गुस्से में तमतमाए इस शख्स ने भरी भीड़ के सामने दीवार से अपना सिर फोड़ लिया, जिससे वह फिर से बुरी तरह लहूलुहान हो गया. घटना से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. साथी पुलिसकर्मियों को उसे काबू करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी.

क्यों किया कांस्टेबल ने यह ड्रामा?

डिप्टी एसपी सुरेश कुमार ने बताया कि यह पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है. निलंबित चल रहे कांस्टेबल शिव चरण गुर्जर का अपने गांव के एक जमीन को लेकर मनोज मीणा व अन्य लोगों से विवाद चल रहा है. इस विवाद के चलते मनोज मीणा व अन्य लोगों ने खानपुर थाने में कार्यरत कांस्टेबल शिव चरण गुर्जर के खिलाफ फसल जलाने, झगड़ा करने, जान से मारने की धमकी देने और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का मामला दर्ज कराया था.

अपमान और गिरफ्तारी का गुस्सा

पुलिस ने मंगलवार को गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के अनुसार, निलंबित कांस्टेबल ने पुलिस द्वारा गिरफ्तारी और अदालत में पेश किए जाने को अपना अपमान समझा. कोर्ट परिसर में उपस्थित पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करने और हाइ-वोल्टेज ड्रामा करने के बाद उसने अपना सिर फोड़ा.

Advertisement

इलाज के बाद जेल

घायल कांस्टेबल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया. इलाज के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- अब रोबोट करेंगे राजस्थान में डेयरी का काम! डेनमार्क से लौटे मंत्री ने बताई पूरी प्लानिंग, लंपी पर दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह VIDEO भी देखें