Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम अमित चौधरी (SDM Amit Chaudhary) को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा (Naresh Meena) पिछले 6 महीने से जेल में बंद हैं. उन्हें अब तक जमानत नहीं मिल पाई है. मंगलवार सुबह पुलिस की कड़ी सुरक्षा में नरेश मीणा को टोंक कोर्ट लाया गया, जहां उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. हालांकि जमानत पर कोई फैसला नहीं हो सका और कोर्ट ने अगली तारीख दे दी.
'सब जगह भ्रष्ट सिस्टम है...'
पेशी के बाद कोर्ट परिसर में मीडिया से बात करते हुए नरेश मीणा ने प्रशासन और न्यायपालिका पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, 'सब जगह भ्रष्ट सिस्टम है. पिछले 6 महीने से जेल में सजा काट रहा हूं. मुकदमा 323/32 का बनता है, लेकिन भ्रष्ट सिस्टम की वजह से कुछ ही चल रहा है. न्याय की देवी की आंखों से पट्टी इसीलिए हटाई गई ताकि जात और धर्म देकर न्याय दिया जा सके.' इतना कहने के बाद पुलिसकर्मी ने नरेश मीणा को पुलिस बस में बैठा दिया और फौरन वहां से रवाना हो गए.
थप्पड़ कांड केस में चार्ज बहस पूरी
बताते चलें कि थप्पड़ कांड मामले की मुकद्दमा संख्या 166/24 में चार्ज बहस पहले ही पूरी हो चुकी है. आज उस मामले में जमानत पर फैसला आने की संभावना थी. साथ ही, मुकदमा संख्या 167/24 में आज चार्ज बहस होनी थी. लेकिन नरेश मीणा को कोर्ट से राहत नहीं मिल सकी.
जयपुर में आंदोलन की चेतावनी
14 नवंबर से जेल में बंद नरेश मीणा की जमानत के लिए उनके समर्थकों ने जयपुर जाकर आंदोलन करने का ऐलान किया था. हालांकि आंदोलन शुरू होने से पहले ही सीएम भजनलाल शर्मा ने नरेश मीणा के पिता से मुलाकात करके इसे वापस करवा दिया था. इसके बदले में सीएम ने नरेश मीणा को जेल से निकलने के लिए हर संभव मदद का वादा किया था. पिछली पेशी के बाद नरेश मीणा ने आरोप लगाया था कि सीएम अपना वादा भूल गए हैं. अब धैर्य जवाब दे रहा है. अगर जल्द उनकी जमानत नहीं होती है तो आंदोलन शुरू किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- अगले हफ्ते जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, RBSE ने डेट्स जारी कर दूर किया कन्फ्यूजन
ये VIDEO भी देखें