Udaipur ironman brothers: झीलों की नगरी उदयपुर के दो भाइयों ने स्वीडन में एक नया रिकॉर्ड बनाकर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. इनकी उपलब्धि ने उदयपुर गौरवान्वित किया है और इस ऐतिहासिक क्षण में हमारी चमक दुनिया के मंच पर दिखी. गौरव सुखवाल (33) और छोटे भाई सौरभ सुखवाल (32) ने स्वीडन के कालमार में दिग्गज आयरनमैन ट्रायथलॉन को सफलतापूर्वक पूरा किया. ऐसा करने वाली एशिया की पहली 'ब्रदर्स जोड़ी' है. ‘आयरनमैन ब्रदर्स' ने पहले समुद्र में 3.8 किमी में तैराकी की. खास बात यह है कि इस दौरान पानी का तापमान 10 से 15 डिग्री तक था. ठंडे पानी में स्विमिंग करने के बाद दोनों युवकों ने 180 किमी साइकिलिंग की और बाद में 42.2 किमी की मैराथन दौड़ को पूरा किया.
0.01 फीसदी लोग ही कर पाते हैं ऐसा कारनामा
गौरव ने बताया कि आयरनमैन को अक्सर दुनिया की सबसे कठिन प्रतियोगिताओं में गिना जाता है. साथ ही यह एक तरह से सहनशक्ति की परीक्षा भी है. इसमें 75 से ज्यादा देशों से आए 2800 से अधिक एथलीट्स ने भाग लिया. पूरी दुनिया की आबादी में से केवल 0.01 प्रतिशत से भी कम लोग ही आयरनमैन का खिताब पाने में सफल होते हैं. इस प्रतियोगिता को पूरा करने के लिए अधिकतम कट-ऑफ समय 16 घंटे रखा गया था.
एथलीट गौरव और सौरभ सुखवाल
एथलीट ने बताया सफलता का राज
एथलीट्स ने बताया कि यह उपलब्धि एक साल की कठिन ट्रेनिंग, सख्त डाइट और मानसिक तैयारी से हासिल हुई. इस रेस ने हमारी शारीरिक और मानसिक क्षमता की हर हद को परखा और कठोर प्रॉटोकॉल को हमने फॉलो किया था. इसी के चलते यह संभव हुआ.
तकनीकी खामियों के बावजूद पूरी की रेस
साइकिलिंग के दौरान सौरभ की साइकिल में गंभीर तकनीकी खराबी आने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और कट-ऑफ समय में रेस पूरी की. दोनों भाईयों ने कहा, "यह केवल व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि भारत और एशिया के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. हमें गर्व है कि हमने फिनिश लाइन पर भारतीय तिरंगा लहराया."
यह भी पढ़ेंः खाटू श्याम के भक्तों के लिए जरूरी खबर, 42 घंटों तक नहीं हो सकेंगे बाबा के दर्शन