तापसी पन्नू को ले गए झुंझुनूं की जेल, देखने के लिए बाहर जमा हो गई भारी भीड़

तापसी पन्नू की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर उमड़ पड़े. भारी भीड़ को संभालने के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डूंडलोद के महिला कारागृह परिसर में तापसी पन्नू
NDTV

Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं ज़िले में इन दिनों हिंदी फ़िल्मों की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू को लेकर बड़ी सरगर्मी है. तापसी पन्नू अपनी नई फ़िल्म 'घूंघट' के लिए इन दिनों झुंझुनूं में हैं. ज़िले का नवलगढ़ और डूंडलोद क्षेत्र इन दिनों कैमरों की चकाचौंध और एक्शन के रोमांच से भर गया है.  यहां विभिन्न लोकेशनों पर फ़िल्म की जोर-शोर से शूटिंग चल रही है. इसी सिलसिले में तापसी शुक्रवार, 23 जनवरी को जेल ले जाया गया.

महिला कारागार में बना घूंघट का सेट

शूटिंग की वजह से यह पूरा इलाका ही किसी फिल्मी सेट में तब्दील हो गया है. डूंडलोद स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महिला कारागृह परिसर (बारवाड़ा) को खास तौर पर फिल्मी सेट के रूप में तैयार किया गया है.

यहां फिल्म के कई महत्वपूर्ण एक्शन दृश्य फिल्माए गए. इनमें तेज-तर्रार झगड़े के सीन और रोमांचक बाइक स्टंट शामिल रहे. इन दृश्यों में तापसी पन्नू पुलिस इंस्पेक्टर के दमदार और सशक्त किरदार में नजर आईं. वहीं नवलगढ़ में रेलवे स्टेशन के समीप भी फिल्म के कई दृश्य शूट किए गए. 

तापसी पन्नू ने कई जगहों पर शूटिंग की
Photo Credit: NDTV

बाहर उमड़े लोग

फिल्म की शूटिंग की खबर मिलते ही तापसी पन्नू की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर उमड़ पड़े. भारी भीड़ को संभालने के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की गई. 

Advertisement

तापसी पन्नू अपनी फिल्म 'घूंघट' की शूटिंग कर रही हैं
Photo Credit: NDTV

फ़िल्म की शूटिंग केवल डूंडलोद और नवलगढ़ तक सीमित नहीं है, बल्कि मंडावा, चिराना सहित शेखावाटी के अन्य क्षेत्रों में भी अलग-अलग लोकेशनों पर सीन फिल्माए जा रहे हैं. ऐतिहासिक हवेलियां, खुले मैदान और पारंपरिक परिवेश फिल्म को एक अलग पहचान दे रहे हैं. 

शेखावाटी क्षेत्र में हो रही यह फिल्म शूटिंग न केवल फिल्म ‘घूंघट' के लिए अहम मानी जा रही है, बल्कि इससे क्षेत्र को भी बॉलीवुड के मानचित्र पर नई पहचान मिल रही है.स्थानीय लोगों में जहां उत्साह का माहौल है, वहीं पर्यटन और रोजगार की संभावनाओं को लेकर भी सकारात्मक उम्मीदें जगी हैं.

Advertisement

LIVE TV देखें

Topics mentioned in this article