हरियाणवी गानों की दीवानगी पूरे देश में है. इसकी बानगी अब तनु रावत और रॉकी शर्मा के हालिया रिलीज हुए गाने "अनपढ़" को मिली लोकप्रियता से देखने को मिली है. बीते दिनों रिलीज हुए इस गाने को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. मात्र दो सप्ताह में इस गाने को 2.4 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके है. इस गाने के कुछ हिस्से राजस्थान में शूट किए गए. इसके अलावा हरियाणा में भी इसकी शूटिंग हुई है.
इस गाने को मोहित माजरेया ने लिखा है और यू के हरियाणवी ने गाया है. वही गाने को जीआर म्यूजिक ने म्यूजिक दिया है. अमीत चौधरी इस गाने के डायरेक्टर हैं. गाना "अनपढ़" सच में एक धमाकेदार ट्रैक है! तनु रावत और रॉकी शर्मा की जुगलंबी कमाल की केमिस्ट्री और यू के हरियाणवी की आवाज़ ने इसे और भी खास बना दिया है.
गाने के बोल मोहित माजरेया के शानदार लेखन को दर्शाते हैं, जो न सिर्फ मस्ती से भरपूर हैं, बल्कि एक बेहतरीन संदेश भी देते हैं. जीआर म्यूजिक का म्यूजिक इस गाने को पूरी तरह से जीवंत बनाता है, और अमीत चौधरी का निर्देशन गाने को परफेक्ट विजुअल्स के साथ एक यादगार अनुभव बनाता है.
यह गाना न केवल संगीत प्रेमियों को, बल्कि हर उम्र के दर्शकों को अपनी धुन पर थिरकने पर मजबूर कर देता है. एक बार सुनने पर गाना दिल में बस जाता है और इसका हर पहलू आकर्षक लगता है.