Tax Devolution: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान को मिलेगा 8421 करोड़

वित्त मंत्रालय ने जून 2024 में डिवोल्यूशन अमाउंट और टैक्स डिवोल्यूशन का पैसा मिलाकर 1,39,750 करोड़ रुपये जारी किये गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tax Devolution: देश की नवगठित एनडीए सरकार ने राज्यों के विकास और पूंजीगत व्यय में तेजी लाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने जून 2024 के लिए डिवोल्यूशन अमाउंट ( Devolution Ammount) जारी किया है. इसके अलावा राज्यों को टैक्स डिवोल्यूशन की एक एक्स्ट्रा इंस्टॉलमेंट भी भेजे जाने का फैसला किया गया है. 

जून 2024 में डिवोल्यूशन अमाउंट और टैक्स डिवोल्यूशन का पैसा मिलाकर 1,39,750 करोड़ रुपये जारी किये गए हैं. इससे राज्य सरकारें विकास और पूंजीगत व्यय में तेजी लाने में सक्षम होंगी.

Advertisement

बता दें, अंतिम बजट 2024-25 में राज्यों के लिए टैक्स डिवोल्यूशन के लिए 12,19,783 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था. वहीं नए फैसले के तहत 10 जून, 2024 तक राज्यों को हस्तांतरित कुल राशि (वित्त वर्ष 2024-25 के लिए) 2,79,500 करोड़ रुपये है.

Advertisement
Advertisement

राजस्थान को मिलेगा 8421 करोड़ 

विभिन्न राज्यों को टैक्स डिवोल्यूशन अमाउंट अलग-अलग दिया जाएगा. इसके मुताबिक राजस्थान को 8421.38 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं सबसे ज्यादा अमाउंट उत्तर प्रदेश को मिले हैं जो 25069.88 करोड़ रुपये हैं. जबकि दूसरे स्थान पर आवंटन बिहार को 14056.12 करोड़ रुपये मिले है. तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश है जिसे 10970.44 करोड़ रुपये मिले हैं. चौथे स्थान पर पश्चिम बंगाल को 10513.46 करोड़ रुपये मिले हैं. पांचवे स्थान पर महाराष्ट्र 8828.08 करोड़ रुपये और छठे स्थान पर राजस्थान है जिसे 8421.38 करोड़ रुपये मिले हैं.

बता दें, केंद्र सरकार द्वारा जुटाए गए टैक्सेज का 41 फीसदी हिस्सा वित्त वर्ष के दौरान राज्यों के बीच 14 इंस्टॉलमेंट में हस्तांतरित किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः मोदी कैबिनेट में राजस्थान के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, 4 मंत्रियों के हाथ लगे 6 मंत्रालय