राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध श्रीसांवलियाजी मंदिर में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर एक कार्यक्रम चल रहा था. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक विवाद हो गया जिसका वीडियो सामने आया है. इसमें मंच पर हो रहे डांस को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद एक टीचर ने उसे रुकवाने की कोशिश की जिसके बाद जमकर हंगामा हो गया और मंच पर ही मारपीट होने लगी और गालियां तक दी गईं. वहां मौजूद लोगों ने इसी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
मंच पर चढ़ा टीचर
इस वीडियो में दिखता है कि मंच पर कुछ महिला डांसर खड़ी हैं. कार्यक्रम के अन्य कलाकार और आयोजक भी हैं. स्टेज पर एक व्यक्ति नाराज़ नज़र आ रहा है जो एक शिक्षक है. उसके हाथ में माइक है और वह कहता है कि इस कार्यक्रम को यहीं बंद किया जाए. वह कहता है कि कलाकार तेजाजी महाराज, रामदेव बाबा और जया किशोरी के भजन गाएं. वह आदेश देने के लहजे में कहता है,"कौन सा भजन गाओगे? सिर्फ़ सांवलिया सेठ के भजन गाओगे."
देखिए वीडियो:-
कलाकार उससे माइक लेकर अपनी बात कहने की कोशिश करता है लेकिन टीचर कहता है कि यह कार्यक्रम आगे की पीढ़ी को बर्बाद करने के लिए नहीं है, भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए है. वह उनसे कहता है कि यह उनका अंतिम कार्यक्रम है और अगले साल से उन्हें नहीं आने दिया जाएगा.
आयोजकों की सफ़ाई
कलाकार इसके बाद माइक थामता है कहता है कि वह पहले भी धार्मिक संध्या कार्यक्रम करता रहा है और देशभक्ति गीत गाते रहा है. उसने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी और ओम बिरला के सामने भी कार्यक्रम पेश कर चुका है और उसके कार्यक्रम सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. उसने कहा कि आयोजकों ने ही उसे जनता की मांग पर डांस वाले गाने पेश करने का अनुरोध किया था.
टीचर की एक बात पर हुआ बवाल
लेकिन टीचर नहीं मानता और उनसे कार्यक्रम बंद करने के लिए बोलते हुए कह जाता है, कि यहां अश्लील डांस नहीं होने देगा. उसने महिला डांसरों को देखकर कहा, "आधे कपड़े क्यों पहनाए हैं? इनको भी उतारकर नाचो सबके सामने, परिवार के सामने!"
उसकी इसी बात के बाद हंगामा मच गया और डांसरों ने और कलाकार टीचर पर चीखने लगे कि उसने उन्हें कपड़े उतारने के लिए कहा है और वह महिलाओं का अपमान कर रहा है. इसे लेकर ज़बरदस्त हंगामा शुरू हो गया और स्टेज पर ही पहले टीचर की धुनाई की गई, और फिर पुलिस पहुंच गई. मंदिर कमेटी ने बाद में टीचर के विरुद्ध कार्यक्रम में व्यवधान और महिलाओं के साथ मारपीट करने को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें-: Khatushyamji: खाटूश्याम जी में फिर सामने आया मारपीट का मामला, पुलिस और व्यापारी हुए आमने-सामने