Rajasthan: होमवर्क नहीं करने पर श‍िक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, प‍िलाया गंदा पानी 

Rajasthan: छात्र के पर‍िजन ने कहा क‍ि पानी में टॉयलेट जैसी बदबू आ रही थी. छात्र को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan:  जोधपुर के ओसियां तहसील के प्रतापनगर के एक निजी स्कूल के दो शिक्षकों ने हैवानियत को पार करते हुए आठ साल के एक मासूम की प‍िटाई कर दी. बच्चे को पट्टों से पीटने के साथ उसे गंदा पानी पिलाया. उसे इतना पीटा की वह बेहोश हो गया.  वापस घर लौटा तो गुमसुम रहने लगा. उसके कपड़े बदले जाने पर सारा घटनाक्रम का पता लगा. बच्चा डर के मारे पिता को भी आसानी से नहीं बता पाया. घटना 12 फरवरी की है. ओसियां पुलिस ने जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज कर दो शिक्षकों को नामजद किया है. 

चौथी कक्षा में पढ़ता है छात्र 

ओसियां निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसका आठ साल का बेटा चौथी कक्षा में लक्ष्य स्कूल प्रतापनगर में पढ़ता है. गांव से लक्ष्य स्कूल की एक वैन गाड़ी से ही स्कूल आता-जाता है. 12 फरवरी को सुबह करीब 09 बजे लक्ष्य स्कूल की वैन गाड़ी में बैठकर के घर से स्कूल के लिए निकला, और इसी दिन को शाम करीब 05 बजे वापस स्कूल की वैन से घर आया.  जैसे ही बच्चा घर के अंदर आया तो गुमसुम घर के कमरे के अंदर उल्टा लेटकर सो गया. 

बच्‍चे की चमड़ी न‍िकली थी 

पर‍िजन ने बच्‍चे के कपड़े उतारा तो चोट के न‍िशान मि‍ले. उसकी चमड़ी न‍िकली थी. बच्चे के मुंह और पीठ पर भी गंभीर चोट के न‍िशान थे. बच्चे के नाक से खून बह रहा था. बच्चे ने बताया, "पापा मुझे आज जान से मार देते. आज लक्ष्मण सर और बड़े सर तिलोक ने मुझे बंद कमरें में ले जाकर के पट्टों, डंडों और थप्पड़ों से इतना पीटा कि मैं जहां बेहोश हो गया, और मुझे गंदा पानी पिलाया." उसने बताया क‍ि पानी से टॉयलेट जैसी बदबू आ रही थी.

दो घंटे तक कमरे में बंद कर द‍िया

छात्र ने बताया, "करीब दो घंंटे तक मुझे एक कमरे में बंद कर दिया और इतना डराया कि किसी को कह दिया तो तुझे जान से मार देंगे. पीड़‍ित पिता का आरोप है कि जब स्कूल प्रबंधन से बात करनी चाही तो उन लोगों ने बच्चें का भविष्य खराब करने की धमकी दी, और कहा वह बदमाश गैंग भी रखते हैं.  स्कूल प्रबंधक ने इतना तक कहा गया कि वे पंजाब, हरियाणा और अन्य स्थानों से नर्सिंग डिग्रियां और अन्य डिग्रियां भी फर्जी तरीके से करवाते हैं." 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  "राजनेता अपराध‍ियों को संरक्षण देती थी", साइबर अपराध के सवाल पर गृह राज्‍यमंत्री ने द‍िया जवाब