Rajasthan: जैसलमेर के डेढ़ा गांव में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेढ़ा में बच्चियों के साथ एक शिक्षक पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं. टीचर दिलीप सिंह चौधरी ने सोमवार को करीब आधा दर्जन छात्राओं से छेड़छाड़ की. वह गणित-विज्ञान का टीचर है. साथ ही शिक्षक पर गलत सवाल पूछने और गलत तरीके से टच करने के भी आरोप लगे हैं.
ग्रामीणों ने स्कूल का किया घेराव
बच्चियों ने परिजनों को बताया तो गांव के लोग इकट्ठा होकर स्कूल पहुंच गए. ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई करने और सस्पेंड करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चियां दो दिन से स्कूल जाने में बहाने कर रही थीं. आज (23 जुलाई) फिर जब बच्चियों ने स्कूल नहीं जाने की कही बात तो परिजनों को शक हुआ. बच्चियों ने परिजनों को बताया कि उनके शिक्षक गलत बात करता है और गलत जगह टच करता है.
करीब आधा दर्जन बच्चियों से छेड़छाड़
यह हरकत एक बच्ची के साथ नहीं बल्कि, आधा दर्जन बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करता था. इसके बाद गांव के लोग एकत्रित होकर स्कूल पहुंच गए. ग्रामीणों की मांग है कि इस तरह के शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई के साथ कानूनी कार्रवाई की जाए. बच्चियों को पढ़ाने के लिए महिला शिक्षक लगाया जाए.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षा विभाग के अधिकारियों और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर खूहडी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शिक्षक को डिटेन कर लिया. खूहडी थाना के ASI तुलछाराम ने बताया कि डेढ़ा स्कूल के एक शिक्षक के खिलाफ 6वीं कक्षा की बच्चियों के साथ छेड़छाड की शिकायत मिली. स्कूल पहुंचे तो पीड़िताओं के परिजन और गांव के लोगों ने लिखित शिकायत दी. आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया.
तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है. बच्चियों और दूसरे शिक्षकों के भी बयान लिए जा रहे हैं. अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (प्रथम ) रमेश दत्त की अध्यक्षता में कमेटी जांच कर रही है. जांच अधिकारी रमेश दत्त ने बताया कि सुबह 10.30 बजे सूचना मिली तो हम डेढ़ा स्कूल पहुंचे. विभाग ने मेरी अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी. इस मामले में जांच की जा रही है.
बच्चियों की काउंसलिंंग की जा रही है
इस कमेटी में एक महिला प्रिंसिपल, एक महिला शिक्षक भी शामिल हैं. जिन बच्चियों के साथ छेड़छाड़ हुई है, उनकी काउंसलिंग की जा रही है. इस दौरान बच्चियों के परिजनों से भी बातचीत की गई. साथ स्कूल के अन्य शिक्षकों के भी बयान लिए जा रहे हैं. कमेटी जांच को पूरा करके एक रिपोर्ट मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को सौंपी जाएगी. जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: करंट लगने से 2 कांवड़ियों की मौत, 32 से ज्यादा लोग झुलसे; सड़क पर लगाया जाम