Airport Technical Fault: हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को शुक्रवार (7 नवंबर) को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि जयपुर-दिल्ली समेत उत्तर भारत के एयरपोर्टों पर तकनीकी खराबी सामने आई है. इस वजह से काफी संख्या में फ्लाइट लेट हो रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को शुक्रवार को परेशानी का सामना करना पड़ा. एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी दिक्कत आने के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुईं. एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी एयरलाइन से संपर्क कर फ्लाइट की स्थिति की जानकारी अवश्य लें.
फ्लाइट प्लानिंग और क्लियरेंस में देरी हो रही
बताया जा रहा है कि दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स पर ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी आई है. इस वजह से फ्लाइट प्लानिंग और क्लियरेंस में देरी हो रही है. तकनीकी दिक्कत के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर अब तक 15 से अधिक फ्लाइट्स लेट हो चुकी हैं.
तकनीकी खराबी ठीक करने में जुटी टीम
अधिकारियों ने बताया कि समस्या अस्थायी है और तकनीकी टीम इसे ठीक करने में जुटी है. यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर एनाउंसमेंट और हेल्पडेस्क के ज़रिए लगातार जानकारी दी जा रही है. दिल्ली मुंबई पुणे लखनऊ उदयपुर सहित कई शहरों की फ्लाइट लेट हुई है.
एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि उड़ान के समय और संचालन संबंधी अपडेट के लिए यात्री अपनी एयरलाइन से सीधा संपर्क बनाए रखें, ताकि असुविधा से बचा जा सके.
जयपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली से आए नरेश गेरा ने बताया कि वे दिल्ली एयरपोर्ट से आ रहे थे. फ्लाइट बहुत ज्यादा लेट हुई. इस कारण उन्हें काफी परेशानी हुई. साथ ही, एयरपोर्ट पर काफी मिस मैनेजमेंट भी देखने को मिला. किसी ने भी कोई सीधा जवाब नहीं दिया.
यह भी पढ़ेंः सड़क पर बाल-बाल बची 7 जिंदगियां, स्कॉर्पिओ कार में अचानक भड़क उठी आग